जून में सबसे ज्यादा रतलाम में 281.08% केस सामने आए, टॉप-10 में 7 शहर 5 लाख से कम आबादी वाले

इंदौर, भोपाल, उज्जैन में रफ्तार दिखाने के बाद कोरोना संक्रमण प्रदेश के छोटे शहरों में बढ़ रहा है। सिर्फ जून में 9 शहर ऐसे हैं जहां 50 फीसदी से ज्यादा संक्रमण बढ़ा। ...उनमें भी 77.78% शहर ऐसे हैं जहां 5 लाख से कम आबादी है। इधर, कुल केस के मान से जून में सबसे ज्यादा रतलाम में 281.08% संक्रमित सामने आए हैं। 100 से ज्यादा केस मिलने वाले शहरों में प्रदेश में रतलाम इकलौता ऐसा शहर है जहां संक्रमित 200% से ज्यादा सामने आए हैं।
चिंता की बात ये हैं कि रतलाम के साथ देवास, नीमच, भिंड, मुरैना, खरगोन व सागर में संक्रमण 50% से ज्यादा की रफ्तार से बढ़ा है। इनमें भी नीमच, देवास व भिंड में संक्रमण ने 100% से ज्यादा की रफ्तार पकड़ी है। हालांकि, महानगरों में सिर्फ भोपाल व ग्वालियर ऐसे शहर हैं, जहां जून में संक्रमित मिलने की रफ्तार कुल संक्रमित से 50 प्रतिशत से ज्यादा है। हालांकि पिछले एक सप्ताह से मरीजों की संख्या कुछ कम हुई है।

1 जून तक टॉप-15 शहरों में रतलाम शामिल ही नहीं था
रतलाम में मई तक संक्रमण लगाम में था, यानी 1 जून तक शहर में सिर्फ 37 पॉजिटिव ही मरीज थे, जो कि अब 141 हो गए हैं। रतलाम का नयापुरा क्षेत्र हॉटस्पाट बना है, वहां एक झाड़-फूंक करने वाले बाबा की मौत हो गई थी, जो कि पॉजिटिव थे। उनके संपर्क में आए लोगों की जांच की तो तेजी से संक्रमित बढ़े।

प्रदेश में टॉप-15 से बाहर हुए मंदसौर व रायसेन
इधर, 1 जून को कुल पॉजिटिव केस के प्रदेश के टॉप-15 शहरों में मंदसौर 92 केस के साथ 14वें नंबर पर तो रायसेन 68 केस के साथ 15वें नंबर पर थे। अब ये दोनों टॉप-15 से बाहर होकर मंदसौर 16वें नंबर पर तो वहीं रायसेन 17वें नंबर पर पहुंच गया है। हालांकि, 100 से ज्यादा केस वाले 16 शहर है, इनमें मंदसौर शामिल हैं।

रतलाम-भिंड में 100 से ज्यादा केस नहीं थे, अब पहले व दूसरे पर
इधर, रतलाम व भिंड 1 जून तक टॉप-15 शहरों में भी शामिल नहीं थे। दोनों ही शहरों में 100 से ज्यादा केस नहीं थे। रतलाम 1 जून तक 19वें नंबर पर तो भिंड 16वें नंबर पर था। दोनों ही शहरों में तेजी से मरीज मिले। रतलाम जिले में जून माह के दौरान ही 104 मरीज िमल चुके हैं। इसके चलते अब कुल मरीज के मान से रतलाम में 281.08% तो भिंड में 167.86% ज्यादा मरीज मिले हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
In Ratlam, 281.08% cases were reported in June, 7 cities with less than 5 lakh population in top-10


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37TqUSG

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "जून में सबसे ज्यादा रतलाम में 281.08% केस सामने आए, टॉप-10 में 7 शहर 5 लाख से कम आबादी वाले"

Post a Comment