कसाई मंडी के कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग का बेटा भी संक्रमित, अब 33 मरीज
जिला अस्पताल की ट्रूनेट मशीन में पांच सैंपल पॉजिटिव निकलने के बाद सागर पुष्टि के लिए भेजे गए सैंपलों में एक पॉजिटिव आया है। यह जबलपुर में भर्ती कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग का बेटा बताया जा रहा है। फिलहाल दो सैंपलों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। इधर जिला अस्पताल में गुरुवार को 27 सैंपल जांच के लिए पहुंचे। देर शाम तक 10 सैंपलों की जांच हो चुकी है। जिनमें से एक भी पॉजिटिव सैंपल नहीं था। दमोह जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 33 हो गई है।
सिविल सर्जन डॉ. ममता तिमोरी ने बताया कि सागर से अभी केवल एक सैंपल पॉजिटिव निकला है। दो सैंपलों की जांच होना बाकी है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को जिले भर के कोविड अस्पतालों से 27 सैंपल जांच के लिए आए थे। जिनकी जांचें रात 12 बजे तक चलेंगी। उन्होंने बताया कि सैंपलों की संख्या अधिक होने की वजह से समय ज्यादा लग रहा है।
फाइनल जांच के लिए 20 किटें आईं : जिला अस्पताल में कोरोना के सैंपल की फाइनल जांच के लिए 20 किट आई हैं। इनसे तुरंत जांच हाेगी। अब सैंपल पुष्टि के लिए सागर नहीं भेजे जाएंगे।
उन्होंने बताया कि पहले ट्रूनेट मशीन से सैंपल की जांच होगी, उसके बाद यदि पॉजिटिव सैंपल आता है तो उसकी जांच किट से की जाएगी।
आरटीओ की दोबारा जांच निगेटिव आई
जिला आरटीओ के भाई की सागर के गोपालगंज में कोरोना से मौत हो चुकी है। बताया जाता है कि 14 जून को उनके भाई का निधन हुआ था। उसके बाद आरटीओ को भी क्वारेंटाइन किया गया था। इस बीच उनके दो बार सैंपल जांच को भेजे गए थे, लेकिन दोनों बार सैंपल निगेटिव आए हैं, हालांकि अभी उनका क्वारेंटाइन का समय पूरा नहीं हुआ है और वे ड्यूटी पर आ गए हैं। गुरुवार को वे कार्यालय में बैठे थे और बस यूनियन के पदाधिकारियों से उन्होंने ज्ञापन भी लिया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gbqAlt
0 Comment to "कसाई मंडी के कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग का बेटा भी संक्रमित, अब 33 मरीज"
Post a Comment