35 से ज्यादा सेमेस्टर परीक्षाओं पर भी संकट
देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी की यूजी अंतिम वर्ष और पीजी अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं निरस्त होने के बाद अब 35 से ज्यादा सेमेस्टर परीक्षाएं भी संकट में पड़ गई हैं। पहले ही उन परीक्षाओं को देरी से यानी दूसरे दौर में आयोजित किया जाना था। ऐसे में अब और ज्यादा देरी होगी। हालांकि यह भी माना जा रहा है कि परीक्षाओं में अब दो माह का वक्त और लग सकता है।
इन परीक्षाओं का भविष्य अधर में- बीबीए दूसरे, चौथे, छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं संकट में हैं। सबसे ज्यादा चिंता अंतिम सेमेस्टर के छात्रों को है। इनके अलावा बीए एलएलबी दूसरे, चौथे, छठे और आठवें सेमेस्टर तथा एलएलबी दूसरे, चौथे, छठे सेमेस्टर की परीक्षाओं पर भी संकट है। एमकॉम, एमए, एमएससी दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा भी अटक गई हैं। वहीं बीएड की भी दो परीक्षा बाकी हैं।
जी पहले-दूसरे वर्ष पर बढ़ा असमंजस- अब सबसे ज्यादा संकट यूजी पहले और दूसरे वर्ष की परीक्षाओं पर है, क्योंकि बीकॉम, बीए और बीएससी अंतिम वर्ष की परीक्षा कब होगी, अब यह नए सिरे से तय होगा। सवाल यह है कि ऐसे में इन्हीं कोर्स की पहले और दूसरे वर्ष की परीक्षाएं कब होंगी? परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशेष तिवारी का कहना है कि अब सब शासन के शेड्यूल पर निर्भर करेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30TRs54
0 Comment to "35 से ज्यादा सेमेस्टर परीक्षाओं पर भी संकट"
Post a Comment