18 मरीजों ने कोरोना को हराया, बोले- डॉक्टरों के बताए नियम माने, इधर... एक और बुजुर्ग संक्रमित

कोरोना को हराकर 18 और लोग स्वस्थ होकर अपने-अपने घर पहुंच गए हैं। उन्होंने अस्पताल स्टाफ के साथ विक्टरी साइन दिखाकर खुशी जाहिर की। इन मरीजों ने कहा कि उन्होंने यह जंग डॉक्टरी सलाह व नियमों का पालन कर जीती है। अब उन्हें बार-बार हाथ धोने की अच्छी आदत भी लग गई है। इससे उन्हें स्वस्थ होने में काफी मदद मिली। वहीं बुधवार को टोड़ी बाजार निवासी बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
जिले में 61 कोरोना पॉजिटिव अब तक सामने आ चुके हैं। इनमें से अब 18 मरीज एक्टिव रह गए हैं। बुधवार को 18 मरीजों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से छुट्टी दे दी गई। इनमें दिनेश, राधेश्याम, कृष्णा सर्राफ, राजेश खंडेलवाल, एसबी दर्पे, अनीता सेन, सूरजमल, हरिशंकर मीणा, भीकम, रीना बंसल, प्रबल राठौर, रीतेंद्र सिंह, धर्मेंद्र शर्मा, चंद्रप्रकाश पुत्र जगदीश निवासी श्योपुर, खेमराज निवासी बड़ौदा, घनश्याम निवासी वीरपुर, देवेन्द्र जाटव, सोनू जाटव निवासी श्यामपुर शामिल हैं। इन लोगों ने बताया कि कोरोना को हराने के लिए उन्होंने डॉक्टरों के बताए सभी नियम माने। इसके साथ ही चेहरे पर हाथ न लगाने और बार-बार हाथ धोने की आदत ने उन्हें कोरोना से जीतने में मदद की। जिले में जून में सबसे ज्यादा मरीज निकलकर सामने आए हैं। इसी माह में सबसे ज्यादा मरीज स्वस्थ हुए हैं।

ढोढर और शिवपुरी रोड से समाप्त हुआ कंटेनमेंट जोन, बैंक ग्राहकों को राहत
नर्स लक्ष्मी गर्ग के स्वस्थ होने के बाद प्रशासन ने ढोढर व शिवपुरी रोड से कंटेनमेंट जोन हटाने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया था। इस पर बुधवार को स्वीकृति मिल गई। इसके साथ ही ढोढर व शिवपुरी रोड दोनों जगहों को अब खोल दिया गया है। अब लोगों को आने-जाने की अनुमति होगी। यहां सबसे ज्यादा समस्या लोगों के साथ शिवपुरी रोड को लेकर थी क्योंकि इस एरिया में सबसे ज्यादा बैंक हैं। इस कारण बैंक के ग्राहक परेशान थे।

लोगों को राहत: जिला अस्पताल में हुई तीन जांचें, सभी की रिपोर्ट निगेटिव
जिला अस्पताल में बुधवार को तीन लोगों के सैंपल लिए गए। इनकी जांच अस्पताल की लैब में ही की गई। सभी सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई। यहां अस्पताल की लैब में जांच शुरू होने के साथ ही लोगों को राहत मिल रही है, क्योंकि उन्हें रिपोर्ट के लिए ज्यादा देर तक इंतजार नहीं करना पड़ रहा है। इसके अलावा बुधवार को डीआरडीई से आई रिपोर्ट में 22 सैंपल रिजेक्ट रहे, जिन्हें दोबारा लिया जाएगा। जबकि 32 की रिपोर्ट निगेटिव आई।

जो मरीज स्वस्थ हुईं, उनके पड़ोसी बुजुर्ग पॉजिटिव, पत्नी भी 15 दिन से भर्ती
जिला अस्पताल प्रबंधन को बुधवार को मिली 55 सैंपल की रिपोर्ट में एक पॉजिटिव आया है। टोड़ी बाजार निवासी बाबूलाल मंगल (64) कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वे 6 जून को संक्रमित मिली कृष्णा सर्राफ के पड़ोसी हैं। बुधवार को कृष्णा सर्राफ की रिपोर्ट निगेटिव आई और उनके पड़ोसी की पॉजिटिव। बताया गया है कि संक्रमित पाए गए बाबूलाल सर्राफ की पत्नी भी पिछले 15 दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं जिनका इलाज चल रहा है। अब इनका भी सैंपल लिया जाएगा। उनके अन्य परिजन व संपर्क में आए लोगों के भी सैंपल होंगे।

लगातार सामने आ रहे कोरोना पॉजिटिव, फिर भी सैंपल की रफ्तार धीमी
जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, हालांकि इसमें उतनी ही तेजी से 70 फीसदी तक रिकवरी भी हो रही है। लेकिन यहां सैंपलों की रफ्तार काफी धीमी है। पड़ोसी जिले शिवपुरी में यहां से कम मरीज मिले, लेकिन सैंपल 2400 के करीब पहुंच गए। जबकि श्योपुर में अब तक सिर्फ 1386 सैंपल ही हो सके। ऐसे में कोरोना पर श्योपुर में कब तक ब्रेक लगेगा, यह कहा नहीं जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
18 patients beat Corona, said - Followed by doctors' rules, here ... Another elderly infected


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YcgmuY

Share this

0 Comment to "18 मरीजों ने कोरोना को हराया, बोले- डॉक्टरों के बताए नियम माने, इधर... एक और बुजुर्ग संक्रमित"

Post a Comment