नुक्ते के कार्यक्रम से इंदौर लौट रहे थे परिजन, ट्रक में घुसी कार, ससुर और बहू की मौत, 3 गंभीर घायल, दो बच्चों को आई खरोंच

धामनोद नगर के समीपस्थ धानी के पास पेट्रोल पंप के सामने हुई एक सड़क दुर्घटना में ससुर नत्थूसिंह और बहू ज्योति की मौत हो गई जबकि 3 व्यक्ति गंभीर घायल हो गए। दुर्घटना में दो छोटे बच्चे सुरक्षित बच गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नत्थूसिंह मावड़ा (45) पिता के नुक्ता कार्यक्रम से इंदौर लौट रहे थे। उनके साथ बहू ज्योति पति मनोज (25), मनोज मावड़ा व दो बच्चे आदी (3) और बाबू (07) थे। धानी में रात 12 बजे वाहन को ओवरटेक करने में कार ट्रक में घुस गई। हादसे में नत्थूसिंह और बहू ज्योति की मौत हो गई। जबकि दोनों बच्चे घायल हो गए। साथ ही कार में सवार श्याम हरिराम डालके (45) एवं त्रिलोक (35) दोनों निवासी लिंबोदी खंडवा नाका को भी चोट लगी।

कार का अगला भाग क्षतिग्रस्त, बच्चे सुरक्षित, ग्रामीणों ने पिलाया दूध

मंगलवार देर रात 12 बजे के करीब इंदौर की तरफ जा रही यह कार एक वाहन को तेजी से ओवरटेक करते समय आगे जा रहे ट्रक में जा घुसी। कार का अगला हिस्सा बुरी तरह पिचक गया एवं कार में बैठे लोग बुरी तरह घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद घायलों की मदद करने के लिए ग्राम के युवा सनी जाट, जगदीश मीणा, कार्तिक, देव मुकाती, मोहित, सुधीर माैके पर पहुंचे।

नेशनल हाईवे की एंबुलेंस में घायलों को लेकर धामनोद के सरकारी अस्पताल आए। जहां पर सभी वयस्कों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें इंदौर के लिए रैफर कर दिया गया पर आश्चर्य की बात यह रही कि दोनों बच्चे सुरक्षित थे उन्हें मामूली खरोच आई। सरकारी अस्पताल से सभी घायलों को रात में ही एक निजी चिकित्सालय की एंबुलेंस से इंदौर रवाना किया गया। जहां नत्थूसिंह चावड़ा व ज्योति पति मनोज की इलाज के दौरान मौत हो गई बाकी सभी की हालत गंभीर बनी हुई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The family was returning to Indore from the program of Nukte, the car entered into the truck, father-in-law and daughter-in-law died, 3 seriously injured, two children got scratched


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3e4bgq9

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "नुक्ते के कार्यक्रम से इंदौर लौट रहे थे परिजन, ट्रक में घुसी कार, ससुर और बहू की मौत, 3 गंभीर घायल, दो बच्चों को आई खरोंच"

Post a Comment