प्राकृतिक वातावरण में ले सकेंगे आशियाना
शहर का पहला वर्चुअल प्रॉपर्टी फेयर 2020 आज से शहर की चार कॉलोनियों में प्रारंभ हो रहा है। जहां आपको खुले एवं प्राकृतिक सौंदर्य के बीच मकान खरीदने का सुनहरा अवसर िमलेगा।
वैश्विक कोरोना महामारी शहर की तंग बस्तियों एवं भीड़भाड़ वाली कॉलोनियों में निवास करने वालों के लिए परेशानी बनकर आई। सोशल डिस्टेंटिंग न होने के कारण कोरोना संक्रमण ने ऐसे क्षेत्रों में कई लोगों को प्रभावित किया। ऐसे लोगों की समस्या को दूर करने के उद्देश्य से ही दैनिक भास्कर शहर की चुनिंदा कॉलोनियों के साथ उज्जैन शहर का पहला वर्चुअल प्रॉपर्टी फेयर 2020 का आयोजन आज से करने जा रहा है। 11 से 14 जून तक आयोजित होने वाले इस आयोजन में शहरवासियों को काफी कम कीमत में मकान उपलब्ध कराए जाएंगे। यहां मात्र 5100 रुपए में मकान एवं प्लॉट की बुकिंग की जाएगी। साथ ही सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों से 95 प्रतिशत लोन सुविधा मात्र 6.85% ब्याज दर पर उपलब्ध रहेगी। वर्चुअल प्रॉपर्टी फेयर विजिट करने वालों को शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली होम्योपैथिक दवाई केंफोरा 1 एमजी एवं मास्क फ्री दिए जाएंगे। साथ ही कोविड-19 से बचाव हेतु संपूर्ण जानकारी दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए मो. 9770028048 पर संपर्क कर सकते हैं।
यहां होगा आयोजन
आगर रोड पर आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के सामने तेजी से विकसित हो रही विनायक ग्रीन सिटी।
देवास रोड पर प्रिंस हुंडई शोरूम के सामने स्थित सर्वसुविधा युक्त कॉलोनी आर.के. होम्स।
आगर रोड-मक्सी रोड बायपास एमआर 5 पर न्यू सेंटपॉल स्कूल के सामने पूर्णत: वैद्य कॉलोनी तिरुपति सोलीटेयर।
इंदौर-बड़नगर बायपास रोड पर होटल शांति पैलेस के पीछे प्राइम लोकेशन में िस्थत तिरुपति ड्रीम्स कॉलोनी में अपने सपनों का आशियाना खरीद सकते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MJptwy
0 Comment to "प्राकृतिक वातावरण में ले सकेंगे आशियाना"
Post a Comment