यहां रुपयों के साथ कोरोना का खतरा भी मिल रहा

तोपखाना, बेगमबाग, बेगमपुरा, नागौरी मोहल्ला में कई कंटेनमेंट क्षेत्र हैं। इन्हीं के पास कियोस्क सेंटर से रुपए निकालने के लिए लोगों की भीड़ लग रही हैं। यहां सोशल डिस्टेंसिंग का किसी को ख्याल नहीं हैं। पुलिस तो मौजूद ही नहीं थी। कियोस्क सेंटर संचालक ने भी किसी को नहीं टोका। नतीजा ये लोग रुपए के साथ कोरोना का खतरा भी घर ले जा रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
There is also a danger of corona with money


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2B0PkO0

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "यहां रुपयों के साथ कोरोना का खतरा भी मिल रहा"

Post a Comment