सेंधवा : तेज हवा के साथ एक घंटे जोरदार बारिश

शहर में बुधवार शाम 4 बजे से मौसम बदला। काले बादल छाने के बाद 5 बजे से तेज बारिश शुरू हुई। एक घंटे तक तेज हवा के साथ बारिश हुई। बिजली भी चमकी। तेज हवा चलने से साथ तेज बारिश में धुंध व अंधेरा हुआ। वाहन चालकों को हेडलाइट जलाना पड़ी। करीब आधे घंटे तक बिजली सप्लाई भी बाधित रही। बारिश थमने के बाद लोगों को उमस से परेशान होना पड़ा।

धनोरा (बड़वानी) | दिनभर की गर्मी और उमस के बाद शाम 5 बजे अचानक मौसम में बदलाव आया। तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हुई। जिससे सड़कों पर पानी बहने लगा। बच्चे बारिश में भीगकर पानी का आनंद लेते नजर आए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sendhwa: One hour of heavy rain with strong wind


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cNLvsF

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "सेंधवा : तेज हवा के साथ एक घंटे जोरदार बारिश"

Post a Comment