गुना : राजस्थान से फिर प्रदेश में घुसा टिड्‌डी दल

जिले में टिड्डी दल का दूसरा हमला हुआ। 9 जून की रात 2 बजे इसके बमोरी ब्लॉक के पाड़ोन के जंगल में आने की खबर मिली। यह अब तक का सबसे बड़ा टिड्डी दल था। कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इसका फैलाव करीब 7 किमी में है। हमारे लिए राहत की बात यह रही कि रात में जब इससे सबसे ज्यादा नुकसान की आशंका रहती है, तब यह मप्र-राजस्थान की सीमा के जंगलों में रुका। सुबह से यह पूरे दिन मूवमेंट करते हुए अशोकनगर पहुंच गया। अगर यह रात कहीं रुकता तो हालात खराब हो सकते थे। अधिकारियों का कहना है कि अभी खतरा टला नहीं है। पाकिस्तान में तबाही मचाते हुए पांच टिड्डी दल राजस्थान में आ चुके हैं या फिर आने को हैं। फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि यह दल कहां-कहां जा सकते हैं। हालांकि यह तय है कि इनमें से कुछ का मप्र में हमला होगा। गुना से राजस्थान की लंबी सीमा जुड़ी हुई है, इसलिए यहां डर अधिक है।
कैसे निगरानी रखी जाती है टिडि्डयों पर : कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए एक अलग विभाग ही बना हुआ है। जयपुर में टिड्डी नियंत्रण विभाग का मुख्यालय है। इसी तरह पाकिस्तान और अन्य इलाकों में भी दल हैं। यह आपस में सूचनाएं साझा करते हैं। इसके अलावा सैटेलाइट से भी इन पर निगरानी रखी जाती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Guna: Locust party entered state from Rajasthan again


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cR83bV

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "गुना : राजस्थान से फिर प्रदेश में घुसा टिड्‌डी दल"

Post a Comment