जिले के 4 लाख छात्रों को मिली राहत स्कूलों में 30 जून तक अवकाश घोषित

जबलपुर जिले के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में अध्ययनरत 4 लाख छात्र-छात्राओं को शिक्षा विभाग ने राहत दी है। कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए शिक्षा विभाग ने छात्रों और शिक्षकों के लिए 30 जून तक के लिए अवकाश घोषित कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि इस दौरान ऑनलाइन क्लासेस चलती रहेंगी। इसके पूर्व शिक्षा विभाग ने स्कूलों में 7 जून तक का अवकाश घोषित किया था। देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसको देखते हुए अभिभावकों को चिंता सता रही थी कि 7 जून से यदि स्कूल खोले जाते हैं तो उनके बच्चों की सुरक्षा कैसे होगी। शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में 30 जून तक अवकाश घोषित कर दिए जाने से अभिभावकों ने भी राहत की साँस ली है।पी-6
दूसरे जिले के 53 छात्रों के लिए प्रश्न-पत्रों का वितरण -

9 जून से आयोजित होने वाली 12वीं की परीक्षा में दूसरे जिले के 53 छात्र जबलपुर जिले से परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं। शनिवार को एमएलबी स्कूल से इन छात्रों के लिए प्रश्न-पत्रों का वितरण किया गया। डीईओ सुनील नेमा ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जो छात्र जिस जिले में है, उसे वहीं से परीक्षा देने की सुविधा दी है। दूसरे जिले के 53 छात्रों ने जबलपुर जिले से परीक्षा देने के लिए आवेदन दिया है। इन छात्रों के लिए जबलपुर, पनागर, पाटन, कुंडम और शहपुरा के उत्कृष्ट विद्यालयों में परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MA2YtZ

Share this

0 Comment to "जिले के 4 लाख छात्रों को मिली राहत स्कूलों में 30 जून तक अवकाश घोषित"

Post a Comment