मेंटेनेंस के चलते शटडाउन, आज कुछ इलाकाें में 4 घंटे तक बिजली कटाैती

बिजली कंपनी द्वारा मंगलवार काे शहर के कुछ इलाकाें में बिजली लाइनें बिछाने का काम किया जाएगा। इस वजह से सुबह 9 से दाेपहर 1 बजे तक गांधी नगर, कमला नगर, ख्वाजा कॉलाेनी, राजीव नगर एवं आसपास के इलाकों में बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।
750 बकायादारों के कनेक्शन काटे: बिजली कंपनी ने बकायादाराें से वसूली के लिए मुहिम तेज कर दी है। साेमवार काे पुराने शहर के छाेटे-बड़े करीब 750 बकायादाराें के कनेक्शन काटे गए। बकायादाराें से करीब 1 कराेड़ रुपए की वसूली भी की गई। यह बकाया लॉकडाउन से पहले का था। पुराने शहर में इस काम में अलग-अलग टीम तैनात की गईं हैं। वहीं बकायादार उपभाेक्ताअाें काे माेबाइल पर मैसेज भी भेजे जा रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Zk4cPT

Share this

0 Comment to "मेंटेनेंस के चलते शटडाउन, आज कुछ इलाकाें में 4 घंटे तक बिजली कटाैती"

Post a Comment