पुलिस ने बाइक चोर गिरोह पकड़ा, 5 बदमाशों से 4 बाइक जब्त कीं

राजनगर थाना पुलिस ने एक बाइक चोर गिरोह को पकड़ा है। पकड़े गए बाइक चोर गिरोह के 5 बदमाशों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।थाना प्रभारी अभिलाष भलावी ने बताया बाइक चोर गिरोह के भोंरयन पुरवा ग्राम खजवा के भोला पटेल, बबलू पटेल, सिंचाई कॉलौनी खजवा के देवेंद्र पटेल, आशिक खान, छोटू उर्फ निसार अली को गिफ्तार कर लिया है। इन बदमाशों के कब्जे से चोरी की गई 4 बाइक भी जब्त की हैं। जब्त दुपहिया वाहनों में से 3 बाइक चोरी की रिपोर्ट राजनगर थाने में ही पिछले 20 दिनों के अंदर दर्ज हुई थीं। जबकि एक बाइक पन्ना की बताई गई है। थाना प्रभारी अभिलाष भलावी ने बताया कि थाने में कुछ दिनों में लगातार 3 बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गईं थी।
पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली कि खजवा निवासी भोला पटेल जिस पर पहले से कई चोरियों में शामिल होने का शक रहा है। उसके पास 2 बाइक भी हैं जो उसकी खुद की नहीं हैं। इस पर पुलिस ने भोला पटेल पर कड़ी नजर रखनी शुरू कर दी। सूचना की पुष्टि हो जाने पर सोमवार को उसे गिरफ्तार कर लिया, पूछताछ में उसने बताया कि उनका एक ग्रुप है, जो बाइक चुराने का काम करता है। पुलिस ने भोला पटेल के बताने पर अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, उनके कब्जे से 4 बाइक जब्त कर लीं। जब्त की गई बाइकों में 2 राजनगर की, 1 नहदौरा की और एक पन्ना की है। पुलिस ने इस चोर गिरोह के खजवा निवासी देवेंद्र पटेल के कब्जे से एक अवैध कट्टा भी जब्त किया है। सभी आरोपियों पर चोरी का प्रकरण दर्ज करने के अलावा देवेंद्र पटेल के खिलाफ आर्म्स एक्ट 25/27 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। इन आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3f9c4da
0 Comment to "पुलिस ने बाइक चोर गिरोह पकड़ा, 5 बदमाशों से 4 बाइक जब्त कीं"
Post a Comment