पति का इलाज कराने जबलपुर आई महिला को रीवा प्रशासन ने दिए 50 हजार, अब तक 2 लाख खर्च
रीवा से बीमार पति का इलाज कराने शहर आई महिला दो अस्पतालों में भटकी, वहाँ इलाज तो नहीं मिला बल्कि एक निजी अस्पताल ने इलाज के नाम पर मोटी रकम ऐंठकर कोरोना संक्रमित होने का अंदेशा जताकर चलता कर दिया। यहाँ से निराश होकर वह छत्तीसगढ़ गई जहाँ बिलासपुर के एक अस्पताल में इलाज का सहारा मिला।
मरीज की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई साथ ही हालत में भी सुधार है। इन सब में करीब दो लाख रुपए खर्च हो चुके हैं, यह परिवार अब कर्ज लेने मजबूर हुआ। रीवा कलेक्टर ने पत्नी पूजा पांडे की सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट पर संज्ञान लेते हुए सोमवार को उन्हें दफ्तर बुलाया।
यहाँ पूजा ने पूरा घटनाक्रम बताने के साथ ही इलाज के लिए एक लाख का कर्ज लेने की जानकारी दी तो कलेक्टर इलैया राजा टी ने प्रशासन की ओर से उन्हें पति दिनेश के नाम 50 हजार रुपए का चैक दिया तथा आगे भी यथासंभव मदद का भरोसा दिलाया। इलाज में होने वाले खर्च की व्यवस्था के लिए पूजा रीवा में प्रयासरत है। उनका कहना है कि पति नोएडा में 18 हजार रुपए की प्राइवेट नौकरी करते थे, तीन महीने से वह भी नहीं मिला अब इलाज के लिए कर्ज लेने के अलावा कोई रास्ता नहीं है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Y9bNBD
0 Comment to "पति का इलाज कराने जबलपुर आई महिला को रीवा प्रशासन ने दिए 50 हजार, अब तक 2 लाख खर्च"
Post a Comment