दुनियाभर से 318 पदाधिकारी जुड़े, देशभर में एकसाथ करेंगे कोरोना योद्धाओं का सम्मान

दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन की देश भर की 350 इकाइयां पर्यूषण के समापन पर एक ही दिन, एक ही समय देशभर में कोरोना योद्धाओं का सम्मान करेंगी। स्थानीय स्तर पर कोरोना से लड़ने वाले प्रशासनिक, पुलिस, स्वास्थ्य, नगरीयनिकाय व अन्य विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों का अभिनंदन होगा।
फेडरेशन की सोमवार को पहली बार हुई ऑनलाइन राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक में खास तौर से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी शामिल हुए। यह बैठक 12 अप्रैल को भोपाल में होना थी लेकिन लॉकडाउन के चलते स्थगित कर दी गई थी।

संस्था के प्रदीप कासलीवाल व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लारेल ने लॉकडाउन की चुनौती को अवसर में बदलते हुए ऑनलाइन बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया। सोमवार को बैठक के प्रारंभ में जबलपुर में साधना जैन ने मंगलाचरण किया। दुबई में पदम जैन, जयपुर में राजेंद्र गोधा, इंदौर में हंसमुख गांधी और विमल अजमेरा ने किया। स्वागत नृत्य की प्रस्तुति उज्जैन में बेबी ऋषि व अवनी पतंगिया ने दी। लोकसभा अध्यक्ष का शब्दों से स्वागत कासलीवाल व लारेल ने किया।

समाजजन सेवा व सामाजिक कार्यों से गहरा सरोकार रखते हैं
बिड़ला ने कहा कि सोशल ग्रुप के कामों से मैं भली भांति परिचित हूं। समाजजन जनसेवा और सामाजिक कार्यों से गहरा सरोकार रखते हैं। कोरोना के संकट में भी समाज ने बढ़-चढ़ कर समाज की मदद की है। यही कारण है कि देश अविचल खड़ा है। उन्होंने कहा मैं भी महावीर स्वामी के सिद्धांतों का पालन करता हूं। उन्होंने चेन्नई में जैन समाज के सेवा कार्यों की याद भी ताजा की। उन्होंने फेडरेशन के पदाधिकारियों को दिल्ली भी आमंत्रित किया। उन्हें उज्जैन आने का आमंत्रण दिया तो उन्होंने कहा स्थितियां सुधरने पर आप जो कार्यक्रम करें, उसकी जानकारी दें, मैं आऊंगा।

अमेरिका, दुबई व देश के समाजजन शामिल हुए
बैठक में अमेरिका, दुबई व देश के 318 पदाधिकारियों ने भाग लिया। कासलीवाल ने ग्रुप की राष्ट्रीय, सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा सभी इकाइयों ने अपने यहां क्षमता से ज्यादा सेवा कार्य किए हैं। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रमेश बड़जात्या ने कोष की जानकारी दी। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष टीके वेद, हेमचंद झांझरी ने भी संबोधित किया। संचालन महा सचिव राकेश विनायका ने किया। उज्जैन से देवेंद्र कंसल, जंबू जैन धवल सहित 12 पदाधिकारी ने भाग लिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
318 officials joined from all over the world, will honor the Corona warriors together across the country


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37xgyb3

Share this

0 Comment to "दुनियाभर से 318 पदाधिकारी जुड़े, देशभर में एकसाथ करेंगे कोरोना योद्धाओं का सम्मान"

Post a Comment