तीन घंटे में आधा इंच बारिश ने घाेली ठंडक, पारा 5.3 डिग्री लुढ़का; 29.4 डिग्री रहा तापमान, सीजन का दूसरा सबसे ठंडा दिन

मंगलवार को भोपाल समेत प्रदेश के ज्यादातर शहरों में अच्छी बारिश हुई। भोपाल में सुबह 8:30 से 11:30 बजे तक आधा इंच पानी बरसा। बारिश के कारण मौसम में ठंडक घुल गई। दिन का तापमान सोमवार के मुकाबले 5.3 डिग्री लुढ़ककर 29.4 डिग्री पर पहुंच गया। यह सीजन का दूसरा सबसे ठंडा दिन रहा। इससे पहले 4 जून काे पारा 22.6 डिग्री पर पहुंच गया था। मौसम वैज्ञानिक व ड्यूटी ऑफिसर पीके साहा ने बताया कि बुधवार काे भी भाेपाल, ग्वालियर सहित प्रदेश के कई इलाकाें में तेज बारिश के अासार हैं। यह सामान्य से 17 डिग्री कम था।

बारिश की तीन वजह

1. मानसून की उत्तरी सीमा अहमदाबाद, शाजापुर और फतेहपुर, मुक्तेश्वर एवं रुद्रप्रयाग से हाेकर गुजर रही है।

2. ट्रफ लाइन उत्तरी राजस्थान ग्वालियर सहित मप्र के उत्तरी हिस्से से हाेती हुई बंगाल की खाड़ी के उत्तर पश्चिमी हिस्से तक जा रही है।

3. ओडिशा, दक्षिण गुजरात के पास हवा का चक्रवाती घेरा बना हुआ है।

सुबह से दाेपहर तक 6 घंटे में सिर्फ 2.2 डिग्री सेल्सियस ही बढ़ सका तापमान

आज भी तेज बारिश के आसार

  • बारिश के कारण सुबह 8:30 से दाेपहर 2:30 बजे तक छह घंटे में तापमान में सिर्फ 2.2 डिग्री की ही बढ़ाेतरी हाे सकी थी।

रात 10 बजे के बाद अधिकतर इलाकों में फिर बरसे बादल

  • मंगलवार सुबह हुई बारिश के बाद दिनभर बादल छाए रहे। रात 10 बजे के बाद अयोध्या बायपास, भेल, अवधपुरी, होशंगाबाद रोड के इलाकों समेत कई जगहों पर बंूदाबांदी शुरू हो गई।

भोपाल में अब तक हो चुकीहै 14.22 इंच बरसात

गौरतलब है कि राजधानी में अब तक 14.22 इंच बारिश हो चुकी है। पूरे प्रदेश में अब तक हुई बारिश सामान्य से 111 फीसदी ज्यादा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मंगलवार को सुबह 8:35 बजे हल्की बारिश के बीच शाहपुरा से गुलमोहर कॉलोनी की ओर जाने वाली सड़क। फोटो |भास्कर


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/319PE7X

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "तीन घंटे में आधा इंच बारिश ने घाेली ठंडक, पारा 5.3 डिग्री लुढ़का; 29.4 डिग्री रहा तापमान, सीजन का दूसरा सबसे ठंडा दिन"

Post a Comment