55 केंद्रों पर 2346 बच्चों ने दी 12वीं की परीक्षा, 48 अनुपस्थित
12वीं की परीक्षा के तीसरे दिन गुरुवार को बायोलॉजी के पांचवें प्रश्न पत्र की परीक्षा हुई। 55 केंद्रों पर 2346 बच्चों की उपस्थिति दर्ज की गई। 48 अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान पूरे जिले में एक भी नकल प्रकरण नहीं बना। गुरुवार को डीईओ यू.यू. भिड़े और परीक्षा प्रभारी प्रवीण मंडलोई ने जिले के परीक्षा केंद्रों का दौरा किया। मोहन बड़ोदिया, कालापीपल, शुजालपुर के केंद्रों पर व्यवस्था को देखा। इस दौरान 4 केंद्र अकोदिया व कालापीपल के स्कूलों में खामियां दिखने पर केंद्राध्यक्षों को समझाइश व चेतावनी देकर व्यवस्था सुधारने को कहा गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Yv79Nf
0 Comment to "55 केंद्रों पर 2346 बच्चों ने दी 12वीं की परीक्षा, 48 अनुपस्थित"
Post a Comment