दुकानों पर होम डिलीवरी के लिए लिख दिए मोबाइल नंबर; पहले दिन ऑड लगी नई व्यवस्था
कपड़ा बाजार, मारोठिया, महारानी रोड और रिवर साइड रोड सहित कुछ बाजार गुरुवार को ऑड-ईवन फॉर्मूले से खुले। शुक्रवार को वो दुकानें खुलेंगी जो गुरुवार को बंद रहीं। हालांकि पहले दिन अपेक्षित संख्या में ग्राहक नहीं पहुंचे। शहर में पहली बार लागू इस व्यवस्था को लेकर व्यापारी भी पसोपेश में नजर आए। मारोठिया बाजार में खासी भीड़ थी, लेकिन ज्यादातर व्यापारी सराफा पुलिस के डर से शटर बंद कर बैठे थे। उन्होंने शटर पर मोबाइल नंबर लिख मैसेज दिया कि वे सिर्फ ऑनलाइन व्यापार करेंगे और होम डिलीवरी भी देंगे। हालांकि यहां 8-10 व्यापारी ऐसे भी थे, जो दिनभर फुटकर सामग्री भी बेचते रहे। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं हो रहा था।
एक दिन पहले दुकानों पर 1 व 2 नंबर चस्पा किए थे
एमटी क्लॉथ मार्केट में एक दिन पहले ही दुकानों पर 1 और 2 नंबर चिपका दिए थे। व्यापारी राधेश्याम अग्रवाल ने कहा उनकी दुकान का नंबर गुरुवार को था। ज्यादा ऑर्डर नहीं होने से उन्होंने दोपहर बाद दुकान बंद कर दी। व्यापारी अनिल बंसल का कहना है धीरे-धीरे बाजार अपनी पुरानी रंगत में लौट आएगा।
पुराने ऑर्डर क्लीयर कर दिए, अब नए की बारी, फुटकर से ही बनेगा रोटेशन
रिवर साइड रोड के व्यापारियों ने भी ऑड-ईवन नंबर से बाजार खोला। उन्होंने कहा ऑनलाइन ऑर्डर और बाहर के ऑर्डर तो पहले आ गए थे। उन्हें माल भी सप्लाय कर दिया था। अब जो नए ऑर्डर आएंगे, उनकी भी जल्द डिलीवरी कर देंगे। फुटकर की अनुमति मिलते ही सभी बाजारों का रोटेशन शुरू हो जाएगा।
सराफा तीन दिन के लिए खुला, पहले दिन आभूषण गिरवी रखने पहुंचे ज्यादातर लोग
प्रशासन के आदेश पर सराफा की एक पट्टी को गुरुवार को खोला गया। आदेश के अनुसार अगले दिन दूसरी पट्टी की दुकानें खोली जाएंगी। यहां सिर्फ सफाई करने के आदेश दिए जा रहे हैं। कई ग्राहक सोना बेचने या गिरवी रखने के लिए आ रहे हैं। महारानी रोड का बाजार भी गुरुवार को सिस्टम के अनुसार खोला गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30AwgAW
0 Comment to "दुकानों पर होम डिलीवरी के लिए लिख दिए मोबाइल नंबर; पहले दिन ऑड लगी नई व्यवस्था"
Post a Comment