टिगरिया बादशाह की महिला किसान ने खेत में उगाई 56 इंच और 7 किलो की ककड़ी

सुपर कॉरिडोर स्थित टिगरिया बादशाह की महिला किसान शोभा तंवर ने आधा बीघा में गिलकी और ककड़ी बोई। जब फसल उगी तो उसमें एक ककड़ी काफी लंबी और मोटी थी। शोभा ने बताया कि अभी तक वे कई मर्तबा ककड़ी की फसल ले चुकी हैं, लेकिन आज तक कभी इतनी बड़ी ककड़ी नहीं उगी। किसान के मुताबिक आमतौर पर 24 इंच और 400 ग्राम के करीब की ककड़ी होती है। यह ककड़ी 56 इंच और लगभग 7 किलो वजन की है। उन्होंने बताया कि एक और ककड़ी भी लगभग पांच किलो और 45 इंच के आसपास की लगी थी, लेकिन वह खराब हो गई तो उसे तोड़कर फेंकना पड़ा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Female farmer of Tigria emperor cultivates 56 inch and 7 kg cucumber in field


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XwbtMY

Share this

0 Comment to "टिगरिया बादशाह की महिला किसान ने खेत में उगाई 56 इंच और 7 किलो की ककड़ी"

Post a Comment