अब शहर से गांवों में फैला संक्रमण, जावरा में भी 5 पॉजिटिव निकले

रविवार देर रात आई रिपोर्ट ने शहर में कोरोना विस्फोट के हालात पैदा कर दिए हैं। जिले में 20 नए संक्रमित मिलने के साथ ही अब कुल पॉजिटिव 107 हो गए हैं। वहीं अब संक्रमण शहर से गांवों में फैल रहा है।
रात 12.30 बजे मेडिकल कॉलेज से 300 सैंपलों की रिपोर्ट मिली। इस बार रतलाम, जावरा के साथ ही बिलपांक में भी संक्रमण पहुंच गया है। जावरा के पांच रोगी सामने आए हैं, वहीं हाॅटस्पॉट नयापुरा के 6 रोगी मिले हैं। इस तरह यहां 29 पॉजिटिव हो गए हैं जो जिले के कुल संक्रमितों का 27फीसदी है। जून के महीने में यह तीसरा मौका है जब एक साथ कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं, इससे पहले 7 जून को
8 पॉजिटिव तो वहीं 9 जून को 24 कोरोना पॉजिटिव मिले थे। पॉजिटिव में 11 पुरुष व 9 महिला हैं।

यहां मिले संक्रमित
क्षेत्रसंक्रमित
जावरा5
नाहरपुरा5
अरिहंत परिसर1
लक्ष्मणपुरा1
मोमिनपुरा1
नयापुरा हाट रोड6
बिलपांक1

जावरा : 2 मरीज मृत दरोगा दंपती के रिश्तेदार, अबुसईद दरगाह रोड नया कंटेनमेंट बनेगा
जावरा | संक्रमित दंपती के आधार कार्ड में एड्रेस अस्तबल का होने से पहले टीम वहां पहुंची, बाद में ये अबू सईद दरगाह रोड के रहने वाले निकले तो रात 2 बजे वहां जाकर कंटेनमेंट बनाने की तैयारी की।

बाबा से फैल रहा संक्रमण
नयापुरा में 29 पॉजिटिव सामने आ चुके हैं। 3 जून को पहली पॉजिटिव एक गर्भवती महिला मिली थी। अगले ही दिन बाबा पॉजिटिव मिले थे। उनकी मौत हो गई थी। कांटेक्ट ट्रेसिंग में अन्य लोग सामने आए।

11 डिस्चार्ज, रात को फिर बढ़े
रतलाम मेडिकल कॉलेज से रविवार दोपहर 11 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। ऐसे में 28 एक्टिव केस ही रह गए थे। लेकिन, रात 12.30 बजे 20 केस मिलने से जिले में अब 48 एक्टिव केस हो गए हैं।

फीवर क्लिनिक से भी मिले
ज्यादातर पॉजिटिव कांटेक्ट ट्रेसिंग व फीवर क्लिनिक से सामने आए हैं। जावरा, नाहरपुरा, नयापुरा में पहले भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। उनके संपर्क के सैंपल लेने के बाद नए पॉजिटिव सामने आए हैं।

57 दिन में थे 53 मरीज, एक सप्ताह में मिले 54 मरीज

शहर में पॉजिटिव की रफ्तार भी बढ़ी है। एक सप्ताह में 54 मरीज सामने आए हैं। 7 जून तक शहर में 53 मरीज थे यानी 57 दिन में इतने मरीज निकले थे।

जावरा | जावरा में रविवार को पांच नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें से 3 तो पुराने गाड़ीखाना कंटेनमेंट एरिया के हैं, जबकि दो अबु सईद दरगाह रोड क्षेत्र के हैं। ये अस्तबल क्षेत्र में मृत नगर पालिका के रिटायर्ड दरोगा दंपती के ही रिश्तेदार हैं।
बीएमओ डॉ दीपक पालड़िया ने बताया मृत दरोगा दंपती के जनाजे में दोनों बार इंदौर से इनकी बेटी और दरोगा की साली आई थी। यहीं से इनकी एक पठानटोली निवासी रिश्तेदार (बहन) भी संक्रमित हुई थी और उसकी 5 जून को रतलाम में मौत हो चुकी है। इसके बाद अस्तबल व अबु सईद दरगाह रोड से कुल 25 लोगों को क्वारेंटाइन करके कुछ की सैंपलिंग की थी। इनमें से दरगाह रोड निवासी दंपती पॉजिटिव आए हैं। यह भी मृत दरोगा के साढू (मृत दरोगा की पत्नी की बहन व उसका पति) है। एसडीएम राहुल धोटे ने बताया अब नगर में अबु सईद दरगाह रोड क्षेत्र नया कंटेनमेंट बनेगा। इसके साथ ही यहां 16 पॉजिटिव हो गए हैं व एक्टिव केस 13 हैं। एक की मौत हो चुकी है। वहीं कंटेनमेंट जोन 4 हो चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
20 new infected, now spread from city to villages, 5 positive in javra


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2C1bqAc

Share this

0 Comment to "अब शहर से गांवों में फैला संक्रमण, जावरा में भी 5 पॉजिटिव निकले"

Post a Comment