ग्वालियर में 69वां, भिंड में 21वां, हमारे यहां हर 19वां सैंपल पॉजिटिव... क्योंकि सैंपल कम ले रहे

कोरोना के खिलाफ जंग में स्वास्थ्य विभाग की धीमी रफ्तार बाधक बन रही है। हालात यह हैं कि अभी तक हमारे जिले में 2 हजार 815 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, इनमे से 148 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं यानि हर 19वें सैंपल के बाद एक संक्रमित। यह हालात तब हैं जब स्वास्थ्य विभाग ने 1 महीने में सैंपल की रफ्तार बढ़ाकर दोगुनी कर दी। यानि एक अप्रैल से 18 मई तक हमारे यहां रोज औसतन 30 से 35 सैंपल लिए गए। इसके बाद सैंपल लेने की रफ्तार 70 से 80 कर दी गई तो हमारे पॉजीटिव मरीजों की संख्या बढ़ गई। 18 मई से 14 जून तक हमारे यहां 90 से अधिक पॉजीटिव मिल चुके हैं। 10 दिन से सैंपल लेने की रफ्तार दोबारा कम कर दी गई।

इधर रविवार को जीआरमसी से 55 सैंपल की रिपोर्ट आई। इनमें से 2 लोग पॉजीटिव मिले। पॉजीटिव लोगों में 2 दिन पहले मिले माहौर कॉलोनी के युवक सोनू गुप्ता का चाचा अशोक गुप्ता व एक दूसरा युवक दीपक भारती निवासी दत्तपुरा शामिल है। दीपक कैसे संक्रमित हुआ, स्वास्थ्य विभाग इसका पता लगा रहा है।
यहां बता दें कि मुरैना में अभी तक 2 हजार 815 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। इनमें से 2 हजार 870 सैपल की रिपोर्ट आ चुकी है और इनमें से 148 पॉजीटिव मरीज मिले हैं। सैपल के मुकाबले पॉजीटिव मरीजों की संख्या देखें तो हर 19वें सैंपल के बाद एक पॉजीटिव मरीज मिला है।

शहर में 2 मरीज पॉजिटिव, एक साड़ी विक्रेता

रविवार को जीआरएमसी से 55 सैंपल रिपोर्ट आई। इनमें 2 पॉजीटिव मरीज मिले। एक संक्रमित अशोक गुप्ता माहौर कॉलोनी में रहता है, जिसके परिवार की साड़ी की दुकान है। अशोक गुप्ता का भतीजा सोनू की सैंपल रिपोर्ट 2 दिन पहले ही पॉजीटिव आई थी। दोनों परिवार एक ही घर में रहते हैं। इस तरह जिले में कुल पॉजीटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 148 हो गई है। वहीं रविवार को जिला अस्पताल में भर्ती 4 व अंबाह क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती 8 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।

ग्वालियर में 18 हजार सैंपल, हमारे यहां 2900, फिर भी संकमित मरीजों का प्रतिशत अधिक
पड़ौसी जिले ग्वालियर में हमारे यहां से 6 गुना अधिक यानि 18 हजार 116 सैंपल लिए जा चुके हैं। जबकि यहां मरीजों की संख्या 261 है। जबकि हमारे यहां 2 हजार 870 सैंपल में से 148 मरीज मिल चुके हैं। जाहिर है कि हमारे यहां संक्रमण की रफ्तार तेज है। अगर ग्रामीण क्षेत्रों में सैेपल लेने की रफ्तार बढ़ाई जाए तो मरीज अधिक मिलेंगे।
26 दिन में 114 संक्रमित, बुजुर्ग मरीजों की संख्या 2 से बढ़कर 10 हुई
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो हमारे यहां 18 मई से 14 जून तक कुल 1237 सैंपल लिए गए। इनमें से 114 लोग संक्रमित मिले। जबकि एक अप्रैल से 17 मई तक संक्रमितों का आंकड़ा सिर्फ 34 था। 1 मई तक स्वास्थ्य विभाग औसतन 35 से 40 सैंपल ले रहा था। लेकिन इसके बाद सैंपल की संख्या बढ़ाकर दोगुनी यानि 70 से 80 कर दी गई तो संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से निकलकर सामने आई। लेकिन 25 जून के बाद सैंपल लेने की रफ्तार फिर आधी रह गई। चौकाने वाली बात यह है कि 31 मई तक जिले में बुजुर्ग मरीजों की संख्या 3 थी, जिसमें सिकरवारी बाजार की महिला भी शामिल थी, जिसकी मौत हो गई। एक जून से अब तक 60 साल से अधिक उम्र के 8 और मरीज मिल चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37tDE2g

Share this

0 Comment to "ग्वालियर में 69वां, भिंड में 21वां, हमारे यहां हर 19वां सैंपल पॉजिटिव... क्योंकि सैंपल कम ले रहे"

Post a Comment