जौरा में सराफा-कपड़ा मार्केट में सोशल डिस्टेंसिंग तार-तार, पुलिस पहुंची तब दुकानदार ने बनवाए गोले, करवाया नियमों का पालन

कोरोना संक्रमण से चहुंओर हाहाकार मचा हुआ है। लेकिन जौरा कस्बे में दुकानदार व लोग इसके प्रति लापरवाह हैं। सराफा व कपड़ा मार्केट में रविवार सुबह 10 बजे सैकड़ों लोग तंग गलियों में खरीदारी करने पहुंचे और सोशल डिस्टेसिंग को ताक पर रख दिया। दोपहर 12 बजे टीआई नरेंद्र शर्मा बाजार में पहुंचे तो भीड़ तितर-बितर हो गई। लेकिन 2 घंटे बाद ही भीड़ फिर उमड़ पड़ी। टीआई का कहना है कि हम सोमवार से बाजार में वाहनों का प्रवेश निषेध कर देंगे तो भीड़ स्वत: ही काबू में आ जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Social distancing telegram at Sarafa-cloth market in Jaura, police arrived when shopkeepers made shells, followed rules


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3e3qxYa

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "जौरा में सराफा-कपड़ा मार्केट में सोशल डिस्टेंसिंग तार-तार, पुलिस पहुंची तब दुकानदार ने बनवाए गोले, करवाया नियमों का पालन"

Post a Comment