प्रो. संजय जैन ने आखिरी बार कॉलेज में यही बात कही थी कि 6 माह का रुका वेतन दिलवा दो; 7 दिन पहले ही मिला
जीएसीसी के प्रो. संजय जैन की कोरोना से मृत्यु के बाद शैक्षणिक जगत और कलाकर्मी स्तब्ध हैं। बताया जाता है अस्पताल में डॉ. जैन अपने रुके हुए वेतन को लेकर बहुत चिंतित थे। अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा (एडी) डॉ. सुरेश सिलावट ने हालचाल जानने के लिए फोन किया तो डॉ. जैन बोले कि सर बहुत परेशान हूं, छह माह से वेतन नहीं मिला है। आप ये दिलवा देंगे क्या?
इस पर सिलावट ने भोपाल में अफसरों से बात की और अगले ही दिन 4 जून को उनका पूरा वेतन जारी हो गया। सिलावट बताते हैं, उन्होंने धन्यवाद के लिए ये मैसेज भेजा था, हार्दिक आभार आदरणीय सिलावट सर..आपकी यह सामयिक मदद अविस्मरणीय रहेगी। सादर प्रणाम। यह उनका अंतिम संदेश साबित हुआ।
पॉलिटिकल साइंस के इकलौते प्रोफेसर थे
डॉ. जैन पॉलिटिकल साइंस के प्रोफेसर थे। 4 साल पहले जब उनका यहां तबादला हुआ, तबसे वे उस पोस्ट पर इकलौते प्रोफेसर थे। सात महीने पहले पीएससी सहायक प्राध्यापक परीक्षा से एक और नियुक्ति होने के बाद उनका वेतन रुक गया। स्थायी नियुक्ति के बाद भी वे वेतन के लिए संघर्ष कर रहे थे।
100 से ज्यादा नाटकों का मंचन, गांधीजी पर था गहन अध्ययन- कॉलेज के साथी प्रोफेसर अनूप व्यास ने बताया कि वे रंगमंच के शानदार कलाकार थे। 100 से ज्यादा नाटकों की प्रस्तुति से कला का लोहा मनवा चुके थे। लॉकडाउन में उनका अभिनीत नाटक नरक वासी बहुत चर्चित रहा। यूनिवर्सिटी के यूथ फेस्टिवल में वे 2 साल से टीम लीडर की भूमिका में थे। प्रोफेसर डॉ. राजीव शर्मा बताते हैं कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर उन्होंने गहरी स्टडी की थी। डॉ. एलके त्रिपाठी के अनुसार गांधीजी की 150 वी जयंती पर उन्होंने प्रदेशभर में 50 लेक्चर दिए थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3feuXvf
0 Comment to "प्रो. संजय जैन ने आखिरी बार कॉलेज में यही बात कही थी कि 6 माह का रुका वेतन दिलवा दो; 7 दिन पहले ही मिला"
Post a Comment