कंटेनमेंट जोन घोषित हुआ तो वीरपुर की इकलौती बैंक बंद, एटीएम भी यहीं, लोगों को नकदी का संकट
अनलॉक-1 में कोरोना वायरस ने वीरपुर कस्बे की एकमात्र बैंक को लॉक कर दिया है। जिससे क्षेत्रीय व्यापारी सहित आसपास के क्षेत्रों से जुड़े ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण और स्थानीय लोगों को नकदी आहरित करने के लिए भी सबलगढ़ तक जाना पड़ रहा है क्योंकि बैंक की शाखा के बाहर लगे कस्बे के एक मात्र एटीएम तक को स्थानीय लोग उपयोग नहींं कर पा रहे हैं।
वीरपुर में मधुवन वाटिका के पास रहने वाले युवक को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। इसके बाद मधुवन गार्डन वाली गली और यूनियन बैंक वाली गली तक करीब डेढ़ किमी के एरिया तक को प्रशासन के द्वारा कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। कंटेनमेंट एरिया होने की वजह से लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई। जब इस बात की सूचना बैंक प्रबंधन को लगी तो उन्होंने इस संबंध में तहसीलदार से चर्चा कर बैंक कर्मचारियों के साथ काम करने को लेकर बैंक खोलने की अनुमति मांगी। इसे देखते हुए प्रशासन के द्वारा कंटेनमेंट जोन में बैंक खोलने की अनुमति नहींं दी गई है। इससे बैंक पर ताला पड़ गया है। अब वीरपुर के व्यापारियों को भुगतान करने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कंटेनमेंट जोन में ही एटीएम होने की वजह से लोग नकदी आहरित नहींं कर पा रहे हैं।
लोग बोले- कंटेनमेंट एरिया से निकलकर दुकानदार बाजार में खोल रहे दुकानें, बढ़ेगा संक्रमण का खतरा
वीरपुर में मधुवन गार्डन वाली गली और यूनियन बैंक वाली गली तक करीब डेढ़ किमी के एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। यहां लोगों की आवाजाही पर रोक लगी हुई है। लेकिन कंटेनमेंट एरिया में मैन गेट पर न तो कोई प्रशासनिक कर्मचारी बैठा हुआ है और न ही कोई पुलिसकर्मी तैनात है। जिस वजह से लोग बिना रोकटोक कंटेनमेंट एरिया में घूमते नजर आ रहे हैं। जबकि बाजार में कुछ दुकानदार अपनी दुकानें भी खोल रहे हैं। जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। लोगों ने इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत भी दर्ज कराई है।
पैसे निकालने के लिए सबलगढ़ तक जाना पड़ रहा
वीरपुर के आसपास के करीब 40 गांवों में कोई बैंक नहींं है। जबकि वीरपुर में भी एकमात्र यूनियन बैंक की शाखा खोली गई है। लेकिन शाखा पर ताला पड़ा होने की वजह से लोगों को पैसे निकालने के लिए परेशानी आ रही है। जबकि वीरपुर कस्बे में लगा एक मात्र एटीएम भी कंटेनमेंट जोन में होने की वजह से एटीएम तक में लोग जाने की हिम्मत नहींं जुटा पा रहे हैं। ऐसे में लोगों को नकदी आहरित करने के लिए सबलगढ़ तक जाना पड़ रहा है।
भुगतान के लिए परेशानी
हमें कुछ लोगों को नकद भुगतान करना है। जबकि बाहर की पार्टियों को भी भुगतान करना है। लेकिन बैंक बंद होने की वजह से परेशानी बढ़ रही है।
दिनेश गर्ग, गल्ला व्यापारी, वीरपुर
जाना पड़ रहा सबलगढ़
पार्टियों के भुगतान संबंधी काम करने के लिए वीरपुर में बैंक नहींं खुल रही है। अब इसके लिए हमें करीब 70 किमी दूर सबलगढ़ तक दौड़ लगाना पड़ रही है।
मोहन गर्ग, संचालक, मां पीतांबरा ट्रे.कंपनी
कंटेनमेंट एरिया में है बैंक
बैंक कंटेनमेंट एरिया में होने से बंद कर दी गई है। फिलहाल अभी बैंक खुलने का सवाल नहींं है। लोग चाहें तो श्योपुर और सबलगढ़ की ब्रांच से जाकर अपने काम कर सकते हैं।
बृजेश बाथम, ब्रांच मैनेजर, यूनियन बैंक
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fb9bbK
0 Comment to "कंटेनमेंट जोन घोषित हुआ तो वीरपुर की इकलौती बैंक बंद, एटीएम भी यहीं, लोगों को नकदी का संकट"
Post a Comment