घर-घर जाकर 60 साल के बुजुर्गों का जांचा स्वास्थ्य, डॉ. भरसट ने मरीजों का इलाज किया

हमारे डर से नहीं कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाएं। हमें देखकर मास्क लगाने और फिर उतारकर जेब में रखने से करोड़ों को गुमराह नहीं कर सकते। स्वयं और परिवार की सुरक्षा के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन करना जरूरी है।
यह बात गुरुवार को एसडीएम डॉ. योगेश भरसट ने शहरवासियों को जागरूकता अभियान के तहत कही। एसडीएम डाॅ. भरसट शहर के बुजुर्गों से घर-घर जाकर मिले। उनके स्वास्थ्य के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि कोरोना से डरे नहीं। साथ ही डाॅ. भरसट ने सेव द वल्नरेबल मिशन के तहत घर-घर जाकर 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया। स्टेशन रोड स्थित सिटी हॉस्पिटल में स्वयं उपस्थित होकर मरीजों का इलाज भी किया। एसडीएम डाॅ. भरसट ने भ्रमण कर, मास्क सैनिटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग के तहत शहर की दुकानों व प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया।

महिदपुर : दो कंटेनमेंट जोन खोले, 24 लोगों के सैंपल लिए
महिदपुर | नगर में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद बनाए क्रमांक 5 व 6 कंटेनमेंट जोन को अवधि पूरी होने पर गुरुवार को खोला गया। इस दौरान तहसीलदार आर.के. गुहा, टीआई एस.एस. चौहान, लेखाधिकारी दीपक माहोर, पटवारी आशीष कुमावत आदि मौजूद थे। इन्होंने रहवासियों को कोरोना से सावधानी बरतने के उपाय बताते हुए सजग रहने की बात कही। वहीं मेडिकल ऑॅफिसर डाॅ. नितिन आचार्य ने बताया कि कंटेनमेंट जोन के बाहर सर्वे के आधार पर गुरुवार 24 व बुधवार को 26 लोगों के सैंपल जांच के लिए जिला लैब भेजे गए। इधर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा घर-घर जाकर काढ़े का वितरण किया जा रहा है।

तीन दुकानों पर उल्लंघन, वसूला 2400 का जुर्माना
बड़नगर | सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने वाले तीन दुकानदारों पर एसडीएम डाॅ. भरसट ने कार्रवाई करते हुए 2 हजार 400 रुपए का जुर्माना वसूला। तहसीलदार सुरेश नागर के अनुसार सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने वाले गौरव स्टील पर 2 हजार रुपए, कैलाश भक्ति भंडार व सुंदरम जनरल स्टोर्स से 200-200 रुपए का जुर्माना वसूला गया। इसी तरह बगैर मास्क के घूमने वालेे 6 व्यक्तियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। नपा परिषद के मनोज झाला ने बताया कार्रवाई में 600 रु. वसूले एवं सोशल डिस्टेसिंग की 2 लोगों की रसीद काटी गई।
स्वास्थ्य संचालक बघेल ने ली स्वास्थ्यकर्मियों की बैठक
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इंगोरिया में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं चिकित्सकों की क्षेत्रीय स्वास्थ्य संचालक डॉ. लक्ष्मी बघेल ने बैठक ली। बैठक में स्वास्थ्य संचालक बघेल ने कोरोना महामारी से बचाव के बारे में विशेष जानकारी दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Health check-up of 60-year-old elders from door to door, Dr. Bharsat treated patients


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30zb12n

Share this

0 Comment to "घर-घर जाकर 60 साल के बुजुर्गों का जांचा स्वास्थ्य, डॉ. भरसट ने मरीजों का इलाज किया"

Post a Comment