बिलासपुर के व्यवसायी का युवती के साथ वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग, सागर के मास्टरमाइंड समेत 6 लाेग गिरफ्तार

बिलासपुर के युवा व्यवसायी को देहव्यापार से जुड़ी युवती के पास भेजकर कथित क्राइम ब्रांच के डीएसपी ने दोनों का अभद्र वीडियो बना लिया और सिपाही साथी के साथ मिलकर ब्लैकमेलिंग करने लगा। मामले में पुलिस ने इस काले कारोबार से जुड़े 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस गिराेह का मास्टर माइंड सागर के पटना बुजुर्ग का रहने वाला है। इनमेंदो महिलाएं भी शामिल हैं। सागर-बिलासपुर पुलिस इस गिराेह के द्वारा ब्लैकमेलिंग के शिकार लाेगाें की जानकारी जुटा रही है।
6 माह पूर्व बिलासपुर के युवा व्यवसायी काे जाल में फांसकर गिराेह ने एक युवती के साथ फोटो व वीडियो बना लिया और वायरल व दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर पैसों की मांग करने लगे। व्यवसायी ने 8000 रुपए की व्यवस्था कर उन्हें पैसा दिया और मोबाइल वापस लेकर गया। इसके तीन-चार दिन बाद उसके पास फिर से एक मोबाइल नंबर से कॉल आया। काॅल करने वाले ने खुद को क्राइम ब्रांच का डीएसपी बताया। कहा कि उसके पास वीडियो है। यदि वह 2 लाख रुपए नहीं देगा तो उसे वायरल कर देगा और दुष्कर्म के केस में फंसा देगा। व्यवसायी ने फिर से 22 हजार रुपए दिए। इसके बाद 9 जून को आरोपी ने फिर से कॉल कर पैसे की मांग की। युवक हिम्मत जुटाकर एसपी प्रशांत अग्रवाल से मिला।
कांस्टेबल व पीसीआर वेन के चालक की मदद से करते थे ब्लैक मेलिंग: पुलिस ने गौरेला थाने में पदस्थ कांस्टेबल रामकुमार खांडेकर 52 वर्ष से इस मामले में पूछताछ की तो उसने अपने दूसरे साथी का नाम सूरज सारथी 22 चांटीडीह सरकंडा बताया। वह पहले पुलिस की पीसीआर वेन चलाता था। दोनों ने युवक व अन्य से मिलकर 3 लाख रुपए वसूले थे। वे आधा पैसा मुकेश को उसके बैंक एकाउंट में भेजते थे। एक महिला का पति आकाश कुमार निर्मलकर 24 वर्ष गोपीबंद पारा पंडरिया जिला कबीरधाम हाल मुकाम बंधवापारा सरकंडा भी कांस्टेबल एवं अन्य आरोपियों से मिलकर लोगों को ब्लैकमेल करने में सहयोग कर रहा था। बिलासपुर एसपी ने सागर एसपी अमित सांघी से बात की। उन्हाेंने पुलिस टीम भेजकर आराेपी काे पटना बुजुर्ग से गिरफ्तार करा दिया। पुलिस उसे सागर से ट्रांजिट रिमांड पर बिलासपुर लेकर गई है। आरोपियों के कब्जे से 6 मोबाइल, बैंक जमा पर्ची व 15 हजार रुपए जब्त किए गए।

पुलिस ने पीड़ित से आराेपी काे बुलवाकर दबाेचा
पुलिस टीम ने फोन करने वाले से व्यवसायी से बात करवाई और पैसे देने के लिए 18 जून का समय मांगा। गुरुवार को साइंस कॉलेज के पास युवक को भेजा। कुछ दूरी पर पुलिस खड़ी थी। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। उसने अपना नाम कृष्णा शर्मा बताया। उसने पूछताछ में बताया कि सागर निवासी मुकेश शर्मा उर्फ मुक्कू इस कारोबार का मास्टर माइंड है। वह मुकेश के दिए खाता नंबर पर 6 माह से पैसा भेज रहा है और करीब दो लाख रुपए उसके खाते पर डाल चुका है। दोनों महिलाओं को सागर निवासी मुकेश कुर्मी उर्फ मुकेश शर्मा उर्फ मुक्कू ग्राहक भेजता था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Blackmailing video of Bilaspur businessman with a woman, 6 people arrested including Sagar's mastermind


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hGY2So

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "बिलासपुर के व्यवसायी का युवती के साथ वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग, सागर के मास्टरमाइंड समेत 6 लाेग गिरफ्तार"

Post a Comment