ठग ने बातों में उलझाकर एप इंस्टॉल कराया, फोन-पे से 73 हजार निकाले

फिजिकल क्षेत्र स्थित रामकृष्णपुरम कॉलोनी में रहने वाले युवक से अज्ञात ठग ने ऑनलाइन ठगी की है। ठग ने फोन किया और एप इंस्टॉल कराकर फोन-पे से 73 हजार रुपए पार कर दिए हैं।
फरियादी प्रभांशु भटनागर (21) पुत्र राकेश कुमार भटनागर निवासी एलआईजी112 रामकृष्णपुरम शिवपुरी ने फिजिकल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रभांशु का कहना है कि अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। उसने बातों में उलझा लिया और एप इंस्टॉल करा दिया। फोन-पे के जरिए ठग ने 73 हजार रुपए खाते से निकाल लिए। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30NZQmp

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "ठग ने बातों में उलझाकर एप इंस्टॉल कराया, फोन-पे से 73 हजार निकाले"

Post a Comment