भाेजन-भजन को मिली छूट, पर हर ओर घूम रहे कोराेना से बचना होगा
86 दिन बाद शहर पूरी तरह से अनलॉक हो गया है। अब संभलने की बारी आपकी है, क्योंकि बाजार की भीड़ में आप भी पहुंच रहे हैं। संक्रमण की चपेट में आप कब आ सकते हैं, यह कहा नहीं जा सकता है। ऐसे में सुरक्षा ही आपके लिए समझदारी हाेगी। अगर आप लापरवाही कर फेस कवर से बच रहे हैं तो आप स्वयं और अपने परिवार की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
क्योंकि कोरोना संक्रमण अब बिना लक्षण का हो चुका है, ऐसे में आप संक्रमण की चपेट में आते हैं और आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है, तभी आपको इसके होने का अहसास हाेगा। यह संक्रमण कई लोगों तक पहुंच जाएगा, इसलिए सुरक्षा जरूरी है।
होटल-रेस्टोरेंट भी चालू, पर 4 बजे तक समय
प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद साेमवार से होटल और रेस्टोरेंट भी चालू हो चुके है। इन स्थानों पर होम डिलवरी की सुविधा दी जा रही है यानी बैठकर खाना-पीना बंद है। बाजार शाम 5 बजे तक चालू है और इन्हें 4 बजे तक का समय दिया गया है। इससे बाजार बंद होने के एक घंटे पहले इन्हें अपनी दुकान बंद करना पड़ रहा है।
वहीं बायपास के होटल संचालकों के सामने परेशानी यह है कि रात में इनकी दुकानें अधिक चलती है। ऐसे में शाम 4 बजे बंद कर देने से इन्हें नुकसान हो रहा है। व्यापारियों का मानना है कि बायपास की दुकानों को कम से कम रात 8 बजे तक का समय दिया जाए।
हाट बाजार पर अवकाश, दूसरे दिन उमड़ रही भीड़
शहर में रविवार को हाट बाजार लगता है, इसे लेकर प्रशासन ने हाट बाजार के दिन शहर में अवकाश घोषित किया है। ताकि बाजार में भीड़ न उमड़े। प्रशासन के इस आदेश पर रविवार को बंद का पालन तो हो रहा है, लेकिन साेमवार को हाट बाजार से दोगुना भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में हाट बाजार पर बंद कराने को औचित्य नहीं निकल रहा है। उन्हेल में भी शनिवार को बंद का आदेश है, लेकिन बीते शुक्रवार को ही हाट बाजार जैसा माहौल बना हुआ था।
मंदिर खुले, पहले ही दिन दर्शन के लिए भक्तों का तांता
86 दिन बाद चंबल तट स्थित चामुंडा माता मंदिर और प्राचीन मुक्तेश्वर महादेव मंदिर सहित अन्य मंदिर भी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। माता के दर्शन के लिए लोग पहुंचना भी शुरू हो चुके हैं। माता मंदिर पुजारी सोहन गुरू ने बताया कि 5-5 श्रद्धालुओं को ही मंदिर परिसर में दर्शन के लिए छोड़ा जाएगा। मुक्तेश्वर महादेव मंदिर के गर्भगृह में दो श्रद्धालुओं को एक साथ जलाभिषेक करने की अनुमति दी है। इसके अलावा बिरला मंदिर, ब्रदीविशाल मंदिर, लक्कड़दास मंदिर के पट भी खुल चुके हैं।
इधर पान की दुकानें खुलवाने की विधायक से मांग
प्रशासन ने शहर में बाजार खोलने सहित सभी दुकानों के संचालन के लिए अनुमति दे दी है। महज पान-मसाला दुकानों को खोले जाने की अनुमति प्रशासन की ओर से नहीं दी गई है। आर्थिक तंगी से जूझ रहे दुकानदारों ने सोमवार शाम 7 बजे विधायक दिलीपसिंह गुर्जर को ज्ञापन सौंपा। बताया इतने दिनों तक दुकानें बंद रहने से परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है। विधायक ने आश्वासन दिया कि मामले में कलेक्टर से चर्चा कर राहत दिलाई जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ULbP0n
0 Comment to "भाेजन-भजन को मिली छूट, पर हर ओर घूम रहे कोराेना से बचना होगा"
Post a Comment