हाईकोर्ट का आदेश लेकर नपा पहुुुंचे मटसेनिया नहीं ले पाए चार्ज, नवागत सीएमओ कक्ष में ताला लगाकर चाबी भी साथ ले गए
राजनीतिक खींचतान के कारण नपा कार्यालय की स्थिति सोमवार को उस समय विचित्र हो गई, जब यहां से हाल ही में भोपाल पदस्थ किए गए सीएमओ सतीश मटसेनिया ने नपा कार्यालय पहुंचकर कर्मचारियों को सीएमओ कक्ष खोलने के निर्देश दिए। तत्कालीन सीएमओ को सामने देख कर्मचारी कुछ समझते इससे पहले ही तत्कालीन सीएमओ ने हाईकोर्ट के आदेश से स्वयं को नागदा नपा का सीएमओ बताकर चार्ज लेने की बात कही। मगर कर्मचारी कक्ष खोल नहीं सकते थे, क्योंकि सीएमओ कक्ष पर ताला था और इसकी चाबी भी हाल ही में ज्वाइन हुए सीएमओ अशफाक खान अपने साथ ही ले गए थे।
इस पर सीएमओ मटसेनिया ने कर्मचारियों से कहा कि इस ताले की तीन चाबी है। दो चाबियां नपा के कर्मचारियों के पास ही होती है। ताला खाेला जाए। पसोपेश में पड़े कर्मचारियों के पास सचमुच ही चाबी थी नहीं सो ताला नहीं खुल पाया। इस पर स्थानांतरित सीएमओ मटसेनिया ने कार्यालय के अन्य कक्ष में ही टेबल लगाई और कामकाज शुरू कर दिया।
सबसे पहले मटसेनिया ने जिला शहरी विकास अभिकरण अधिकारी भविष्यकुमार खोबरागड़े को स्थिति से अवगत कराकर लिखित में ई-मेल कर सूचना दी कि वे 12 जून को ही यहां आमद दे चुके हैं। आज भी वे काम करने के लिए अपने कक्ष में पहुंचे तो यहां ताला लगा है। ई-मेल के साथ मटसेनिया ने हाईकोर्ट का स्थगन आदेश भी संलग्न किया है।
पसोपेश में प्रशासक, महाधिवक्ता को अवगत करा मांगा मार्गदर्शन
मामले में नपा के प्रशासक आर.पी. वर्मा ने बताया कि यह मामला उनकी जानकारी में आ चुका है। स्थानांतरित होकर भोपाल संचालनालय भेजे गए सतीश मटसेनिया स्थानांतरण आदेश पर हाईकोर्ट का स्थगन लेकर आए हैं। मगर परेशानी यह है कि मटसेनिया के रिलीव होने के बाद नवागत सीएमओ के रूप में अशफाक खान ज्वाइन कर चुके हैं। इसके बाद हाईकोर्ट का आदेश आया है। ऐसे में असमंजस की स्थिति है।
सीएमओ कौन है इस भ्रम को दूर करने के लिए मैंने प्रदेश सरकार के महाधिवक्ता को मामले से अवगत कराकर मार्गदर्शन मांगा है। सीएमओ कक्ष की चाबी ले जाने के सवाल पर प्रशासक वर्मा ने बताया नवागत सीएमओ रात में देर तक कार्यालय में काम करने के कारण चाबी चपरासी को देकर नहीं जा पाए। सोमवार को वो बाहर चले गए, इसलिए भूलवश चाबी उनके साथ चली गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fqoVrG
0 Comment to "हाईकोर्ट का आदेश लेकर नपा पहुुुंचे मटसेनिया नहीं ले पाए चार्ज, नवागत सीएमओ कक्ष में ताला लगाकर चाबी भी साथ ले गए"
Post a Comment