5 वारंट में तीन साल से फरार चार हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर समेत दो गिरफ्तार

महाकाल थाना पुलिस ने तीन साल से फरार गोलू उर्फ महेंद्र यादव निवासी इंदौर गेट व दाे मामलों में फरार एक अन्य आरोपी सन्नी उर्फ देवेंद्र सिंह निवासी हरसिद्धि की पाल को गिरफ्तार किया। सोमवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर पकड़े गए आरोपियों का एएसपी रुपेश द्विवेदी ने खुलासा किया। दोनों ही हिस्ट्रीशीटर है और उनके खिलाफ 48 रिकार्ड हैं। अब रासुका व जिलाबदर की कार्रवाई की जाएगी।

सीएसपी डॉ. रजनीश कश्यप ने बताया गोलू यादव के पांच स्थाई वारंट हैं। इसके अलावा घर में घुसकर हमला करने समेत मारपीट के भी तीन केस दर्ज हैं, जिसमें भी वह फरार था। स्थाई वारंटियों के खिलाफ शुरू किए धरपकड़ अभियान में यह पहली सफलता मिली है। महाकाल थाना टीआई प्रकाश वास्कले को इस बारे में पता चला जिसके बाद सबसे पहले गोलू यादव को इंदौरगेट से गिरफ्तार किया।

उसके उज्जैन समेत अन्य शहरों में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। कुल 25 अपराध हैं, इनमें लूट, रंगदारी समेत मारपीट शामिल है, जिसके खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी। वहीं सन्नी के खिलाफ भी शहर के विभिन्न थानों में 23 केस दर्ज हैं जिसके खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई होगी। एसपी मनोज सिंह ने दोनों कुख्यात बदमाश व स्थायी वारंटी को पकड़ने वाली टीम को इनाम देने की घोषणा की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ACiEu4

Share this

0 Comment to "5 वारंट में तीन साल से फरार चार हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर समेत दो गिरफ्तार"

Post a Comment