शहरी कामगारों के पंजीयन के कार्य में तेजी लाओ, दो दिनों में 3 हजार होने चाहिए

असंगठित क्षेत्र के कामगारों का पंजीयन एक महत्वपूर्ण कार्य है और इसे हर हाल में तेजी से कराया जाना चाहिए। अधिकारी केवल कम्प्यूटर ऑपरेटर के भरोसे न बैठें बल्कि खुद रुचि लेकर कार्य कराएँ। हर जोन में हैल्प डेस्क बनाई जानी चाहिए ताकि किसी को भी परेशानी न हो।

आगामी दो दिनों में पंजीयन का कार्य 3 हजार तक होना चाहिए। उपरोक्त निर्देश नगर निगम कमिश्नर अनूप कुमार सिंह ने अधिकारियों के साथ कामगार योजना की समीक्षा करते हुए दिए। नगर निगम के अपर आयुक्तों, उपायुक्त, समग्र समन्वय अधिकारी, सिटी मिशन मैनेजर्स एवं सभी संभागीय अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक में निगमायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी शहरी पथ व्यवसायी उत्थान योजना के सफल क्रियान्वयन में पूरी तरह से जुट जाएँ एवं प्रदेश में जबलपुर को अव्वल स्थान दिलाने की दिशा में कार्य करें। निगमायुक्त ने बताया कि भारत सरकार की आत्मनिर्भर योजना के अंतर्गत प्रदेश शासन द्वारा शहरी पथ व्यवसायी उत्थान योजना संचालित की जा रही है।जिसमें शुरूआती चरण में अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों का पंजीयन कराया जा रहा है।

आँकड़ों को क्रॉस चैक किया जाए
निगमायुक्त ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि संभागीय अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले आँकड़ों को क्रॉस चैक किया जाएगा और जिनके द्वारा भी गलत जानकारियाँ प्रदान की जाएँगी उन पर कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। बैठक में अपर आयुक्त रोहित सिंह कौशल, टीएस कुमरे, आरके शर्मा, राकेश अयाची, उपायुक्त अंजू सिंह, योजना प्रभारी एचपी सिंह, समग्र समन्वय अधिकारी सुश्री तरुणा, सिटी मिशन मैनेजर सोनिका मातेले, मंजुला गोंटिया की उपस्थिति रही।
सर्वर का रोना, होती है परेशानी
आयुक्त के आदेश-निर्देश चाहे जो हों लेकिन हकीकत यह है कि निगम के जोन कार्यालयों में सर्वर का रोना होता है। पंजीयन कराने पहुँच रहे लोग घंटों परेशान होते हैं और बाद में उनसे कहा जाता है कि सर्वर काम नहीं कर रहा है इसलिए बाद में आना। पी-2



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3e6oK4B

Share this

0 Comment to "शहरी कामगारों के पंजीयन के कार्य में तेजी लाओ, दो दिनों में 3 हजार होने चाहिए"

Post a Comment