कच्ची शराब पकड़ने गई टीम पर पथराव आबकारी उपनिरीक्षक सहित दो घायल

आबकारी की विजयपुर टीम कच्ची शराब बनाने की सूचना पर रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के धोकड़ी गांव में पहुंची। यहां से टीम ने 8 लीटर कच्ची शराब जब्त की। लेकिन जब उन्होंने मामले में आरोपी से पंचनामे पर हस्ताक्षर के लिए कहा तो उसने मना कर दिया। इसके बाद पत्नी व अन्य परिजन के साथ मिलकर टीम पर पथराव कर दिया। इस हमले में आबकारी उपनिरीक्षक सहित दो लोग घायल हो गए।
विजयपुर आबकारी टीम को मुखबिर से बुधवार को सूचना मिली कि धोकड़ी गांव में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाकर बेची जा रही है। इस पर उपनिरीक्षक संगीता नायक, उपनिरीक्षक संजीव धुर्वे, प्रधान आरक्षक कल्याण सिंह जादौन, आरक्षक नरेश कुमार पाराशर, राजेंद्र कुमार शर्मा, कोक सिंह रावत, विकास श्रीवास्तव धोकड़ी गांव पहुंचे। यहां उन्हें चंदन मोगिया के घर के पास ही प्लास्टिक कैन में 8 लीटर कच्ची शराब मिली, जिसे जब्त कर लिया गया। इसके साथ ही पंचनामा बनाकर टीम ने चंदन मोगिया से उस पर हस्ताक्षर के लिए कहा, लेकिन चंदन ने हस्ताक्षर करने से मना कर दिया और भाग गया। इस पर टीम शराब जब्त कर वापस लौटने लगी, तभी नहर की पट्टी पर चंदन मोगिया, उसकी पत्नी गायत्री मोगिया व रेशम मोगिया, सोनू मोगिया आ गए। ज इन्होंने टीम पर पथराव शुरू कर दिया। अचानक हुए इस हमले में उपनिरीक्षक संगीता नायक के पैर में चोट लगी। जबकि आरोपी चंदन मोगिया की पत्नी आरक्षक राजेंद्र शर्मा की वर्दी से लटक गई, जिससे उसकी वर्दी फट गई और मारपीट से चोट आई। पुलिस ने मामले में उपनिरीक्षक संगीता नायक की रिपोर्ट पर से चारों के खिलाफ शासकीय कार्य में बांधा सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Two injured, including Excise Sub-Inspector, threw stones at the team that went to catch raw liquor


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2N9xN92

Share this

0 Comment to "कच्ची शराब पकड़ने गई टीम पर पथराव आबकारी उपनिरीक्षक सहित दो घायल"

Post a Comment