सड़क और मकानों के पास की जगह में जमा हो रहा गंदा पानी, चार हजार रहवासी मच्छर व बदबू में कर रहे गुजारा
ड्रेनेज फेल होने के कारण कोरोना संक्रमण के बीच मुखर्जी नगर के चार हजार से ज्यादा रहवासी गंदे पानी की बदबू और मच्छरों के बीच गुजारा करने को मजबूर है। जाम नालियां ओवर फ्लो हो रही है।
सफाई के लिए दराेगा और कर्मचारी दोनों ही तैयार नहीं है। गंदा पानी सड़कों से होकर बह रहा है। कुछ खाली प्लाटों में जमा हो रहा है। पास से ही बड़ा नाला भी गुजर रहा है लेकिन नालियों के जाम होने से गंद पानी वहां तक नहीं पहुंच पा रहा है। रहवासी तीन माह में चार बार नगर निगम में शिकायत कर चुके हैं, किसी ने आकर देखा तक नहीं। बारिश में समस्या बढ़ने से परेशान रहवासियों पर आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं।
ऐसे खराब हुआ ड्रेनेज सिस्टम
80 फीट से आने वाले मुख्य मार्ग पर कई जगह से नालियों का गंदा पानी सड़कों से होकर बह रहा है। सफाई कर्मचारी भी ध्यान नहीं दे रहे।
राजेंद्र सिंह शक्तावत, रहवासी
समस्या का हल करवाने के लिए सड़क पर उतरकर आंदोलन ही करना पड़ेगा। बारिश में परेशानी और बढ़ गई है।
पुष्पेंद्र विजय, रहवासी
ठेकेदार मनमानी खुदाई करके सारा ड्रेनेज सिस्टम खराब करके चले गए। बच्चे बीमार हो रहे हैं।
अंशु बाला, गृहिणी
सिद्धांचलम काॅलोनी की तरफ से मुखर्जी नगर तरफ पानी छोड़ने की शिकायत मिली है। ड्रेनेज जाम हो रहा है यह नहीं पता। स्थिति देखकर नालियों की सफाई करवाएंगे।
एपी सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी
- सीवरेज लाइन डालने वाले ठेकेदार ने भी सड़कों के पाइप फोड़ दिए थे। कुछ जगह सीमेंट की जगह प्लास्टिक के छोटे पाइप डालकर छोड़ दिए, जो कुछ ही दिनों में जाम हो गए।
- पानी की टंकी से स्नेह नगर तक पीएम आवास योजना में मल्टियां बन रही है। इनकी खुदाई और काम चलने से सड़कों के क्रासिंग पाइप टूट गए थे, जिसे ठेकेदार ने नहीं सुधारा। इतना ही नहीं आगे से नालियों का बहाव भी बंद कर दिया।
रत्नेश्वर और डोंगरा नगर क्षेत्र में फैल रही है गंदगी
रतलाम | शहर के रत्ननेश्वर रोड पर गंदगी का अंबार फैला हुआ है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि दो सप्ताह में निगम के कर्मचारी सफाई करने आते हैं और सफाई करने के बाद कचरा वहीं फेंक कर चले जाते हैं। वहीं दूसरी ओर डोंगरेनगर में बारिश के समय घरों में जल जमाव का खतरा उत्पन्न हो गया है। नाले में कचरा जमा होने से पानी भी नहीं निकल पा रहा है। छोटी नालियां भी गाद से भरी पड़ी है। पानी सड़कों पर बहकर पूरे क्षेत्र में फैल कर बीमारियों के हालात पैदा कर रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UV0x9F
0 Comment to "सड़क और मकानों के पास की जगह में जमा हो रहा गंदा पानी, चार हजार रहवासी मच्छर व बदबू में कर रहे गुजारा"
Post a Comment