ट्यूशन फीस छिपाने के लिए निजी स्कूलों ने निकाला स्टाॅलमेंट का फॉर्मूला

निजी स्कूलों ने ट्यूशन फीस छिपाने के लिए स्टॉलमेंट का नया फाॅर्मूला ईजाद कर लिया है। सेन्ट जोसेफ कॉन्वेन्ट सदर ने फर्स्ट स्टॉलमेंट के तौर पर केजी वन और टू के लिए 4240, पहली से पाँचवीं तक 4480, छठवीं से आठवीं तक 4760, नवमीं और दसवीं तक 4760 और ग्यारहवीं और बारहवीं के लिए 6600 रुपए जमा करने के लिए मैसेज भेजा है। अभिभावकों का कहना है कि फर्स्ट स्टॉलमेंट से ट्यूशन फीस और अन्य फीस का पता नहीं चल पा रहा है। इसी तरह सेन्ट अलायसियस स्कूल ने भी कक्षा छठवीं से दसवीं तक के छात्रों को 5200 रुपए की फर्स्ट स्टॉलमेंट जमा करने के लिए कहा है। हॉल ही में अभिभावकों ने जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खिलाफ कक्षा नवमीं और दसवीं के छात्रों से फर्स्ट स्टॉलमेंट के रूप में 6600 रुपए जमा कराए जाने की शिकायत की थी।
^सरकार का आदेश है कि लॉकडाउन के दौरान केवल ट्यूशन फीस की ही वसूली की जाएगी। यदि कोई स्कूल ट्यूशन फीस के अतिरिक्त फीस वसूली कर रहा है तो शिकायत उस पर कार्रवाई की जाएगी। - सुनील नेमा, डीईओ



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dM1Tv6

Share this

0 Comment to "ट्यूशन फीस छिपाने के लिए निजी स्कूलों ने निकाला स्टाॅलमेंट का फॉर्मूला"

Post a Comment