पुलिस को बैंक के लॉकर रूम के सीसीटीवी फुटेज मिले, एसपी बोले- कल तक करेंगेे खुलासा
एसबीआई के लॉकर से सोना गायब होने का मामला सामने आने के बाद 6वें दिन बैंक के अंदर के सीसीटीवी फुटेज मंगलवार देर रात पुलिस को मिल गए। अब पुलिस बुधवार तक पूरे मामले का खुलासा करने की बात कह रही है। अब तक बैंक प्रबंधन इस मामले को दबाने का प्रयास कर रहा था। वहीं चर्चा है कि लॉकर की चाबी मार्च की शुरुआत में ही खो गई थी। बैंक प्रबंधन ने इसकी शिकायत देरी से दर्ज कराई। इस पर न बैंक प्रबंधक कुछ बोलने को तैयार है न अन्य कर्मचारी।
11 जून को एसबीआई के लॉकर से लोन लेने के लिए लोगों द्वारा गिरवी रखा गया 15 किलो 446 ग्राम सोने के जेवर गायब होने का मामला सामने आया था। इस मामले में लॉकर की दो में से एक चाबी 26 मार्च को कर्मचारी राजीव पालीवाल से गुम होना बताया था जबकि दूसरी चाबी कर्मचारी रामनाथ ठाकुर के पास बताई थी, लेकिन बैंक प्रबंधन इस सवाल का जवाब देने के लिए तैयार नहीं हैं कि उन्होंने डुप्लीकेट चाबी का इस्तेमाल क्यों नहीं किया? बहरहाल मामले में पुलिस को कर्मचारियों व प्रबंधन की ओर से तो कोई खास जानकारी नहीं मिली है क्योंकि बैंक प्रबंधन इस पूरे मामले को दबाने का प्रयास कर रहा है। हालांकि पुलिस को अब बैंक के अंदर लॉकर रूम के सीसीटीवी फुटेज मिल गए हैं। इस मामले में एसपी संपत उपाध्याय का कहना है कि बैंक के अंदर के सीसीटीवी फुटेज मिल गए हैं। इसकी पड़ताल के साथ ही पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा। हालांकि पुलिस को पूछताछ में कोई अहम सुराग नहीं मिल सका है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hCv064
0 Comment to "पुलिस को बैंक के लॉकर रूम के सीसीटीवी फुटेज मिले, एसपी बोले- कल तक करेंगेे खुलासा"
Post a Comment