फ्रीगंज में बढ़ रही भीड़, समय बढ़ाने व रोज बाजार खाेलने से सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहेगी

फ्रीगंज क्षेत्र के सभी व्यापारिक संगठनों ने जिला प्रशासन से फ्रीगंज क्षेत्र की दुकानें सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक खोलने की अनुमति देने की मांग की है।
व्यवसायियों का कहना है कि वर्तमान शिक्षा सत्र भी प्रारंभ हो गया है, जिसके कारण भी भीड़ बड़ी है। दुकानें खुलने का समय कम होने से पार्किंग में भीड़ बढ़ रही है, बाजार रोज खोलने और समय बढ़ाने से सामाजिक दूरी भी बनी रहेगी। कम समय होने से होटल व्यवसाय में काम करने वालो को भी परिवार चलाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। होटल संचालक भी अब इन्हें वेतन देने की स्थिति में नहीं हैं। इसके अलावा बिजली का बिल, दुकानों का किराया भरने का संकट भी खड़ा है। शहीद पार्क युवा व्यापारी संघ अध्यक्ष राजेश अग्रवाल के अनुसार फ्रीगंज क्षेत्र विस्तृत और व्यापक क्षेत्र में फैला है। दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग का सावधानी से पालन कर रहे हैं और आने वाले समय में भी करेंगे। फ्रीगंज में अधिकांश चिकित्सकों के क्लिनिक और जांच की जितनी भी लेबोरेटरीज हैं उन सब का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक का होता है, जिससे मरीजों को भी आने में, अपना इलाज कराने में समस्याएं कम होगी। वर्तमान में चल रही व्यवस्था के अंतर्गत एक दिन बंद रखने, एक दिन खोलने में क्षेत्र के दुकानदारों को, वहां पर काम करने वाले सभी कर्मचारियों को, साथ ही 1 दिन का अवकाश देना और 1 दिन की सैलरी देना। दोनों ही बात प्रैक्टिकल रूप से उचित नहीं है और इस तरीके से कर्मचारियों के वेतन का भी नुकसान हो रहा है और वेतन देने पर कहीं ना कहीं अधिक भार व्यापारी पर भी आ रहा है। कर्मचारियों के हितों को भी ध्यान में रखा जाए। दुकान खोलने का समय बढ़ा दिया जाएगा तो रेस्टोरेंट, होटल और अन्य व्यवसाय से संबंधित सभी व्यापारियों को और ग्राहकों को आसानी से सामान मिल सकेगा। साथ ही ग्रामीण इलाकों से आने वाले ग्राहकों को भी राहत मिल सकेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2N6ccyg

Share this

0 Comment to "फ्रीगंज में बढ़ रही भीड़, समय बढ़ाने व रोज बाजार खाेलने से सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहेगी"

Post a Comment