गाइडलाइन का पालन न करने पर होगी कार्रवाई,तीन टीम करेंगी मॉल, रेस्तरां का औचक निरीक्षण

राजधानी में शॉपिंग मॉल, मल्टीस्टोर, सिंगल स्टोर, होटल और रेस्तरां के निरीक्षण के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। ये टीमें कहीं भी किसी भी इलाके में अचानक निरीक्षण कर सकेंगी। जिन संस्थानों में स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का पालन का उल्लंघन होता पाया जाएगा वहां पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने साेमवार काे ये टीमें गठित की।
जिला प्रशासन के अादेश पर शहर के हाेटल-रेस्त्रां और माॅल साेमवार से खुल गए। काेराेना से बचाव अाैर इसकी राेकथाम के लिए यहां पर्याप्त व्यवस्था की गई है या नहीं, इस पर ये टीमें नजर रखेंगी।

सोशल डिस्टेंसिंग पर भी नजर

खाद्य सुरक्षा अधिकारी रेस्तरां में सोशल डिस्टेंसिंग और छह फीट की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने, मास्क के साथ सैनिटाइजेशन कराए जाने की व्यवस्था का भी निरीक्षण करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Action will be taken for not following the guideline, three teams will conduct surprise inspection of malls, restaurants


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UqvQsL

Share this

0 Comment to "गाइडलाइन का पालन न करने पर होगी कार्रवाई,तीन टीम करेंगी मॉल, रेस्तरां का औचक निरीक्षण"

Post a Comment