दीपक जोशी ने दोहराया अभी भी खुले हैं विकल्प, बोले- परिक्रमा करने वाला नेता नहीं

वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक जोशी ने फिर दोहराया है कि उनके लिए सभी विकल्प खुले हैं। क्योंकि जिन्होंने मुझे चुनाव हराया, उनकी पीठ थपथपाई जा रही है। मैं पराक्रम करने वाला नेता हूं, परिक्रमा करने वाला नहीं। अपने कार्यकर्ता के लिए तो लड़ना पड़ेगा। यह नैतिक जिम्मेदारी भी है। सोमवार को जोशी का यह बयान तब सामने आया है, जब एक दिन पहले ही भाजपा ने उन्हें चुनाव संचालन समिति में जगह दी है। पूर्व में भी जोशी विकल्प खुले रखने की बात कह चुके हैं। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री सुहास भगत, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी उनसे बात कर चुके हैं। बताया गया है कि स्थानीय स्तर पर चुनाव को लेकर कुछ जिम्मेदारियां तय की जा रही हैं, इससे कई कार्यकर्ता खफा हैं। ये वही लोग हैं, जिन्होंने 2018 के चुनाव में जोशी के विरुद्ध भितरघात किया था। जोशी ने ‘भास्कर’ से चर्चा में कहा कि वे चुनाव नहीं हारे, उन्हें हराया गया। वहीं, पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने कहा कि उपचुनाव में कांग्रेस को सांस भी नहीं लेने देंगे। लेकिन बदली हुई परिस्थितियों में मूल कार्यकर्ता जो वर्षों से संघर्ष करता रहा, उसका अात्म सम्मान भी रहना चाहिए। यह चिंता पार्टी करे। उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारी पुरानी सरकार के प्रभाव से अभी भी बाहर नहीं निकले हैं। उन्हें यह भ्रम मिटाना चाहिए। अब भाजपा की सरकार है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30nHvwc
0 Comment to "दीपक जोशी ने दोहराया अभी भी खुले हैं विकल्प, बोले- परिक्रमा करने वाला नेता नहीं"
Post a Comment