कोरोना से मुकाबले के लिए प्रशासन ने तैयार किया वीकली मैनेजमेंट, सोमवार से शनिवार खुले रहेंगे बाजार

राघवेंद्र बाबा,कोरोना महामारी से मुकाबले के लिए प्रशासन ने वीकली मैनेजमेंट तैयार किया है। इसके तहत सोमवार से शनिवार तक बाजार खुलेंगे, लेकिन रविवार को पूरे दिन बाजार बंद रहेंगे। 13 दिन तक शहर के लगातार अनलॉक रहने के बाद इसकी शुरुआत प्रशासन ने रविवार 14 जून से की। हालांकि रविवार को भी अनिवार्य सेवाएं जैसे किराना, मेडिकल और दूध डेयरियां खुली रहेंगी।

रविवार को महारानी रोड, सराफा, सियागंज, न्यू सियागंज और रिवर साइड रोड के सारे बाजार बंद रहे। जेल रोड और डॉलर मार्केट में भी दुकानें बंद रहीं। उधर, थोक बाजार ही नहीं शहर के कई मार्गों पर भी व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखी। चाहे खजूरी बाजार हो या एमजी रोड का बाजार, दुकानें नहीं खुलीं। व्यापारियों का कहना था छह दिन कारोबार करने के लिए अगर एक दिन दुकानें पूरी तरह बंद भी रखना पड़े तो इसमें कोई नुकसान नहीं है। सप्ताह में एक दिन भी बाजार पूरी तरह बंद रहे तो संक्रमण पर नियंत्रण तेजी से होगा।

आपदा समूह की बैठक कल, आर्थिक गतिविधि में छूट संभव
जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक मंगलवार को होगी, जिसमें कुछ और रियायतें देने पर विचार किया जाएगा। माना जा रहा है कि जिस तरह से अनलॉक के बाद इंदौर में एकदम से मरीज नहीं बढ़े हैं, इसे देखते हुए रेस्त्रां, सैलून सहित अन्य आर्थिक गतिविधियों को खोलने पर विचार हो सकता है। धर्मस्थल खोलने को लेकर अभी भी सभी एकमत नहीं हैं। वहीं लोगों को सबसे बड़ी समस्या बसें नहीं चलने के कारण हो रही है। रात्रि कर्फ्यू फिलहाल जारी ही रहेगा।

यहां टूटा संयम... मारोठिया में कई दुकानदारों ने रविवार को भी दुकानें खोल लीं

प्रशासन के आदेश के बाद भी रविवार को मारोठिया बाजार में कई दुकानें खुलीं और लोग भी खरीदारी करने पहुंचे। कलेक्टर मनीष सिंह का कहना है संक्रमण नहीं फैले, इसलिए एक दिन बाजारों को पूरी तरह बंद रखना जरूरी है। व्यापारियों के साथ ही जनता को भी प्रशासन का सहयोग करना जरूरी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Weekly management prepared by the administration to compete against Corona, market will be open from Monday to Saturday


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UItl5m

Share this

0 Comment to "कोरोना से मुकाबले के लिए प्रशासन ने तैयार किया वीकली मैनेजमेंट, सोमवार से शनिवार खुले रहेंगे बाजार"

Post a Comment