बुजुर्ग सहित तीन लोग कोरोना से जीते, स्वस्थ होकर घर लौटे

कोविड अस्पताल चोइथराम से रविवार को तीन मरीज डिस्चार्ज हुए। इनमें एक बुजुर्ग भी हैं। सदर बाजार निवासी मोहम्मद असलम खान (70) ने बताया लॉकडाउन के चलते वह घर से नहीं निकले। रोजे में बेटे और पोते सामान खरीदने जाते थे। संभवतः खाने की किसी चीज से संक्रमित हुए। 23 मई को पत्नी और उनकी तबीयत बिगड़ी। 25 मई को दोनों चोइथराम अस्पताल में भर्ती हुए।

4 जून को कोविड का सैंपल दिया। तबीयत बिगड़ रही थी इसलिए किसी ने बताया नहीं कि जांच रिपोर्ट क्या आई। स्वस्थ होकर रविवार को वे परिवार सहित घर लौट आए। पत्नी फिलहाल आईसीयू में है। ऊपर वाले से दुआ है कि वह भी जल्द ही ठीक होकर घर लौट आए।

जिला शिक्षा कार्यालय में कर्मचारी पॉजिटिव, बाकी लोगों के नहीं लिए सैंपल

जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) कार्यालय में एक महिला कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अभी तक बाकी कर्मचारियों के सैंपल नहीं लिए गए। डीईओ राजेंद्र कुमार मकवानी ने प्रशासनिक अफसरों को इसकी जानकारी देते हुए सैंपलिंग की मांग की थी, लेकिन वहां से जवाब मिला कि अगर सभी की तबीयत ठीक है तो फिर सैंपलिंग की जरूरत नहीं है। हालांकि कर्मचारी डरे हुए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UFe5Gg

Share this

0 Comment to "बुजुर्ग सहित तीन लोग कोरोना से जीते, स्वस्थ होकर घर लौटे"

Post a Comment