रुपए वापस मांगने पर भतीजे काे बुआ सहित आठ लाेगाें ने दौड़ा-दौड़ाकर डंडों से पीटा, मौत

ओरछा रोड थाना क्षेत्र के रमनपुर गांव में मंगलवार की सुबह बुआ को ट्रैक्टर खरीदने के लिए उधार दिए रुपए मांगने को लेकर भतीजे का विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर बुआ, ताऊ और भाइयों सहित 8 लोगों ने मिलकर युवक पर लाठियों से हमला कर दिया। अपनी जान बचाने के लिए मृतक 1 किमी तक भागा, पर इन आरोपियों ने उसे लाठियों से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया।
जानकारी के अनुसार रमनपुरा गांव का पूरन पिता झल्लू कुशवाहा उम्र 37 वर्ष मंगलवार की सुबह अपने घर से निकला। दरवाजे पर उप्र महोबा में सीगौन गांव से एक दिन पहले ताऊ हीरालाल कुशवाहा के घर आई उसकी बुआ विनई बाई मिल गई। पूरन ने बुआ को 4 साल पहले ट्रैक्टर खरीदने के लिए उधार दिए डेढ़ लाख रुपए मांग लिए। इस बात को लेकर बुआ और भतीजे में विवाद शुरू हो गया। विवाद बढ़ने पर उप्र में सीगौन गांव की विनई पति पप्पू कुशवाहा और उसके बेटे गौकरण सहित रमनपुरा गांव के हीरालाल कुशवाहा, चैनू कुशवाहा, चरण कुशवाहा, जानकी बाई, मल्लू बाई और सुधा कुशवाहा ने मिलकर लाठियों से मारपीट शुरू कर दी।

इस विवाद के दौरान मुहल्ले के लोगों ने सुलह कराते हुए मामले को शांत कर दिया। कुछ समय बाद इन सभी आरोपियों ने मिलकर फिर से मारपीट शुरू कर दी। इस हमले से बचने के लिए पूरन एक किमी तक दौड़ा। इसके बाद थक कर वह गांव के बाहर एक खेत में जाकर गिर पड़ा। इसके बाद आरोपियों ने युवक के सिर को छोड़कर पूरे शरीर पर लाठियों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जब वह अचेत हो गया तो सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
घटना की जानकारी लगने पर परिवार के अन्य सदस्य खेत पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। यहां पर कुछ समय ही इलाज चल पाया था कि युवक के हाथ, पैर, पेट सहित सीने में गंभीर चोट आने के कारण उसकी मौत हो गई। युवक की मौत के बाद ओरछा रोड थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और पंचनामा तैयार कर पीएम कराया और शव परिजनाें को सौंप दिया। इसके साथ ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया।
टीआई अरविंद सिंह दांगी ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर महिलाओं सहित 8 लाेगाें पर लाठियों से पीट-पीट कर युवक की हत्या करने का मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही आरोपी पक्ष के दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। सभी आरोपियों को पुलिस द्वारा जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बहन के कहने पर भाई ने वापस मांगे रुपए : महोबा रोड स्थित रिक्सा पुरवा की आशा कुशवाहा ने बताया कि गांव में मकान का कार्य चल रहा है। इसलिए रुपए की जरूरत थी। बुआ विनई बाई के गांव आने की जानकारी लगने पर सोमवार की देर रात भाई पूरन को फोन कर रुपए वापस लेने का कहा। 4 साल पहले आशा कुशवाहा ने 1 लाख और पूरन ने 50 हजार रुपए बुआ को ट्रैक्टर खरीदने को दिए थे।
कई बार मांगने के बाद भी विनई बाई रुपए नहीं दे रही थी। इसी बात को लेकर मंगलवार की सुबह विवाद अधिक हो गया। आशा ने बताया कि यदि उन्हें पता होता कि रुपए मांगने पर यह लोग उनके भाई की हत्या कर देंगे तो में कभी भी उससे रुपए मांगने को नहीं कहती।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UQ9W2p

Share this

0 Comment to "रुपए वापस मांगने पर भतीजे काे बुआ सहित आठ लाेगाें ने दौड़ा-दौड़ाकर डंडों से पीटा, मौत"

Post a Comment