मौढ़ और सिंधी समाज ने बढ़ाए हाथ, एक ने दी आर्थिक मदद, दूसरा दिलाएगा नए काम की ट्रेनिंग

कोरोना संकट के कारण जिन लोगों का रोजगार प्रभावित हुआ है, उनकी मदद के लिए कुछ और समाज भी आगे आए हैं। माैढ़ मांडलिक वर्णिक गुजराती समाज की कमेटी ने अपने समाज के ऐसे लोगों को हाल ही में दस-दस हजार रुपए की मदद देना शुरू कर दिया है, जिनके पास अब रोजगार नहीं बचा है।

वहीं, दूसरी ओर सिंधु भवन ट्रस्ट शिवाजी नगर ऐसे लोगों के आवेदन मंगा रही है, जिनकी नौकरी छूट गई है। ट्रस्ट ऐसे लोगों को अपने खर्च पर ड्राइविंग, इलेक्ट्रिक कार्य व प्लम्बर बनने की ट्रेनिंग दिलाने के साथ ही समाज के उद्योगपतियों से बातचीत कर उनको काम दिलाने के भी प्रयास करेगा। सिंधु भवन ट्रस्ट द्वारा समाज की कई कल्याणी महिलाओं को पेंशन राशि स्वीकृत करने और जरूरतमंद व मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप पर पुस्तकें जुलाई माह में प्रदान किए जाने का भी बैठक में प्रस्ताव रखा जाएगा। ट्रस्ट को 110 कल्याणी महिलाओं के आवेदन मिले हैं।

शुरुआत में पहुंचाएंगे पांच-पांच हजार की मदद

मौढ़ मांडलिक समाज ने अपने समाज के जरूरतमंदों को पिछले दिनों राशन और दवा आदि का वितरण किया। समाज संगठन के सचिव उदय जैन ने बताया कि अध्यक्ष प्रदीप मेहता समेत कार्यकारिणी की सहमति से निर्णय लिया गया कि समाज के ऐसे जरूरतमंदों की मदद की जाए, जो निजी संस्थानों में कार्यरत थे। ऐसे कई लोग सामने आए, जिनमें कोई किसी किराना, कपड़ा दुकान, होटल में तो कोई किसी अन्य कंपनी में कार्यरत था, उनका कार्य प्रभावित हुआ है। ऐसे लोगों के आवेदन मंगाए गए हैं। फिलहाल 10 लोगों का चयन किया गया है, जिन्हें तत्काल आर्थिक सहायता की जरूरत थी। इन सभी को पहली किस्त में पांच-पांच हजार रुपए दिए गए हैं। कुछ दिन बाद पांच-पांच हजार रुपए और दिए जाएंगे। आगे भी जो आवेदन आएंगे उन पर भी विचार किया जाएगा।

प्रशिक्षण देकर लोगों को बनाएंगे आत्मनिर्भर

सिंधु भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष जयपाल सचदेवा ने बताया कि सिंधी समाज के भी कई लोगों की जो निजी संस्थानों में कार्यरत थे, उनकी नौकरी हाल ही में छूट गई है। कई लोगों की नौकरी है, पर उनके संस्थान अब तक खुले ही नहीं है और वेतन भी नहीं मिला है। ऐसे लोगों को नया रोजगार प्रारंभ करने के लिए ट्रस्ट अपने खर्च पर उन्हें उनकी रुचि के कार्यों की ट्रेनिंग दिलाएगा। इसमें एसी, कूलर, पंखे सुधारना, इलेक्ट्रिक, ड्राइविंग व प्लंबर आदि के कार्य शामिल हैं। इन्हें सीखने के बाद उन्हें काम दिलाने में भी ट्रस्ट मदद करेगा। अध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में 16 जून को ट्रस्ट की बैठक में कार्यकारिणी की सहमति से और भी कई फैसले किए जाएंगे। इसमें समाज के जरूरतमंद और मेधावी विद्यार्थियो को स्कॉलरशिप और पाठ्यपुस्तकें देने के संबंध में भी चर्चा की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37s1M5d

Share this

0 Comment to "मौढ़ और सिंधी समाज ने बढ़ाए हाथ, एक ने दी आर्थिक मदद, दूसरा दिलाएगा नए काम की ट्रेनिंग"

Post a Comment