एसडीएम और सीएसपी ने कांग्रेसी विधायकों से घुटने के बल बैठ बात की मामला गर्माया तो देर रात हटाए गए
पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता के राशन वितरण कार्यक्रम में लोगों की भीड़ इकट्ठी करने के मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर राजबाड़ा पर कांग्रेस के धरने के दौरान नया बवाल हो गया। शनिवार सुबह कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी, संजय शुक्ला और विशाल पटेल देवी अहिल्या प्रतिमा उद्यान में धरने पर बैठे थे, तभी प्रशासनिक अफसर उनसे चर्चा करने पहुंचे और धरना खत्म करने की बात कही। इस दौरान एसडीएम राकेश शर्मा और सीएसपी डीके तिवारी बात करते हुए घुटने के बल बैठ गए। इसके बाद मामला गरमा गया। बात भोपाल तक पहुंची तो देर रात सरकार ने दोनों अफसरों का तबादला कर दिया। इससे पहले कलेक्टर मनीष सिंह ने भी घुटने पर बैठने के मामले में एसडीएम को नोटिस दिया था। इधर, बिना अनुमति धरना दे रहे विधायकों जीतू पटवारी, संजय शुक्ला, विशाल पटेल व शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल पर धारा 188, 34 में केस दर्ज किया है।
इधर, धरने के दौरान विधायकों ने प्रशासन पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, एक भाजपा नेता के कार्यक्रम में 2 हजार लोग इकट्ठा हुए, पर कोई गिरफ्तारी नहीं, जबकि शहर कांग्रेस ने 25 लोगों के साथ धरना दिया, तो सभी को गिरफ्तार कर लिया।
एसडीएम बोले- पीठ की समस्या है
मामले में एसडीएम शर्मा ने सफाई दी। बोले कि उन्हें पीठ में दर्द की समस्या है। वह बैठकर ही बात कर रहे थे। जब उठने लगे तो पहले घुटने पर आए और फिर खड़े हुए। सरवाइकल के कारण सीधे खड़े होने में समस्या आती है। उसी दौरान विधायकों ने कुछ कहा तो वे जवाब देने के लिए चंद सेकंड रुके थे।
भाजपा बोली- मान-मनुहार क्यों की?
एसडीएम शर्मा के घुटने के बल बैठने पर भाजपा प्रवक्ता उमेश शर्मा ने कहा- एसडीएम को इस तरह बैठने और कांग्रेस नेताओं से मान-मनुहार करने की बजाय कार्रवाई करना थी। यह तरीका गलत है।
भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है प्रशासन: कांग्रेस
शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने कहा राजबाड़ा के धरने में सिर्फ चार लोग थे, सभी सोशल डिस्टेसिंग से बैठे हुए थे। इस पर भी केस दर्ज कर लिया। वहीं, शुक्रवार को कांग्रेस नेता कलेक्टोरेट ज्ञापन देने पहुंचे। वहां गिरफ्तारी के बाद 151 के तहत अौर देर रात को 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। इस पूरे मामले से यह साफ हो गया कि भाजपा के इशारे पर प्रशासन पूरी तरह से काम कर रहा है।
कांग्रेसी विधायक आज देंगे गिरफ्तारी
मामला बढ़ने पर सांसद शंकर लालवानी ने अफसरों की शिकायत मुख्यमंंत्री को की। इधर, कांग्रेस ने कहा कि प्रशासन सरकार के दबाव में है। रविवार सुबह तीनों विधायक व पार्टी अध्यक्ष गिरफ्तारी देंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XZ7p80
0 Comment to "एसडीएम और सीएसपी ने कांग्रेसी विधायकों से घुटने के बल बैठ बात की मामला गर्माया तो देर रात हटाए गए"
Post a Comment