खड़े ट्रक से टकराकर चौपट हुआ हाइवा

पनागर थाना क्षेत्र में उर्दुआ मोड़ के पास हाईवे पर आधी रात के बाद हार्ड मुरुम लोड करके हवा की रफ्तार से भाग रहा हाइवा लहराकर सड़क किनारे खड़े मिनी ट्रक से टकरा गया। हादसे के बाद ट्रक सड़क से लुढ़ककर खाई में 15 फीट नीचे पहुँच गया। वाहनों की भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि हाइवा का सामने का हिस्सा पूरी तरह चौपट हो गया और चालक व परिचालक उसमें फँस गये थे। वहीं ट्रक में सवार क्लीनर घायल हो गया था।
सूत्रों के अनुसार रात में हुए हादसे को लेकर गोटे गाँव निवासी गुड्डा चौधरी उम्र 25 वर्ष ने रिपाेर्ट दर्ज कराई है कि वह ट्रक क्रमांक एमपी 20जीए 6610 में क्लीनर का काम करता है। ट्रक में मैदा लोड करके वे कटनी से गोटे गाँव जा रहे थे। रात साढ़े 12 बजे के करीब उर्दुआ मोड़ के पास चाटी पुल के पहले ट्रक की क्लच प्लेट खराब हो जाने के कारण ट्रक बंद हो गया था। ट्रक को रोड किनारे खड़ा करके संकेत के लिये ट्रक के पीछे पत्थर रख दिये थे। वह ट्रक में आराम कर रहा था। वहीं चालक महफूज खान ट्रक से कुछ दूरी पर खड़ा था। रात लगभग 2:30 बजे कटनी की तरफ से आ रहे हाइवा क्रमांक एमपी 20 जीए 5067 के चालक ने तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये रोड किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी, जिससे ट्रक सड़क किनारे खाई में गिर गया। ट्रक के नीचे गिरने से उसके सिर, नाक, पैर, गर्दन में चोटें आईं तथा टक्कर मारने वाले हाइवा का क्लीनर नीलू ठाकुर उम्र 22 वर्ष निवासी जोधपुर थाना तिलवारा को भी चोटें आई हैं। रिपोर्ट पर हाइवा चालक के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत मामला दर्ज किया गया है।पी-2



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hiva collided with a standing truck


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VefXpZ

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "खड़े ट्रक से टकराकर चौपट हुआ हाइवा"

Post a Comment