योग दिवस पर नहीं होंगे सामूहिक कार्यक्रम

कोविड-19 वायरस संक्रमण ध्यान में रखते हुए इस बार 21 जून को आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कोई भी सामूहिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे। बल्कि इस दिन सभी लोग घर में ही रहकर योग की गतिविधियों में स्वैच्छिक सहभागिता की जाएगी।
भारत सरकार के आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण वायरस के कारण उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए योग प्रदर्शन का कार्यक्रम सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए अपने घर पर ही पूरे प्रदेश में एक साथ सुबह 7 बजे से 7.45 बजे तक किया जा सकेगा। योग के माध्यम से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और तनाव मुक्ति के लिए योग दिवस की गतिविधियों में स्वैच्छिक सहभागिता करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रत्येक विभाग इसके लिए एक नोडल अधिकारी भी नियुक्त करेंगे।
आयुष विभाग द्वारा योग कार्यक्रम के दौरान किए जाने वाले योगासनों के बारे में एक कॉमन प्रोटोकॉल निर्धारित कर ई-वीडियो भी जारी किए जाएंगे। इन वीडियो को विभागीय वेबसाईट से डाउनलोड किया जा सकता है।
21 जून की सुबह 7 से 7.45 बजे तक दूरदर्शन पर प्रसारित होगा कॉमन योगा प्रोटोकॉल
अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व योगाभ्यास के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा विभिन्न माध्यमों, यू-ट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम इत्यादि पर सामान्य योग प्रोटोकॉल के संबंध में आवश्यक जानकारी भी उपलब्ध कराई गई है। कॉमन योग प्रोटोकॉल 45 मिनिट का होगा। जिसे दूरदर्शन या अन्य माध्यमों से 21 जून की सुबह 7 बजे से 7.45 बजे तक प्रसारित किया जाएगा। इस अवधि में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, सामान्यजन, महाविद्यालयों के विद्यार्थी आदि योग कार्यक्रम में घर पर ही रह कर भाग ले सकेंगे। भाग लेने के लिए किसी विशिष्ट रंग का परिधान आवश्यक नहीं है। विद्यार्थी एवं बालक ढीले एवं आरामदायक वस्त्रों में योगाभ्यास की गतिविधियों में भाग लेंगे। यह योग आयोजन स्वैच्छिक होगा। अस्वस्थता की स्थिति में आयोजन में सहभागिता बिल्कुल भी नहीं करने की सलाह दी गई है। योग कार्यक्रमों की जानकारी के लिए योगा एट होम और इंडो योगा एट होम लिंक का भी उपयोग किया जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UVVJ47

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "योग दिवस पर नहीं होंगे सामूहिक कार्यक्रम"

Post a Comment