सुबह तेज धूप, दोपहर को आधे घंटे तेज बारिश

बुधवार को सुबह तेज धूप रही, तो दोपहर को मौसम फिर बदल गया। सवा 3 बजे से बारिश शुरू हो गई जो आधा घंटा चली। इसके बाद शाम तक रिमझिम बारिश होती रही।
बुधवार दोपहर से शहर में बारिश शुरू हुई। कृषि उपज मंडी में बनाए गए समर्थन मूल्य खरीदी केंद्रों का गेहूं तो शेड के नीचे था, लेकिन व्यापारी द्वारा खरीदा गया गेहूं गीला हो गया। कृषि उपज मंडी में बारिश के कारण अन्य फसल भी भीग गई।
कानड़ | बुधवार को साढ़े तीन बजे के लगभग 20 मिनट तक कभी हल्की तो कभी तेज बारिश हुई। बारिश के कारण बिजली बंद हो गई जो शाम साढ़े पांच बजे तक नहीं लौटी।
नलखेड़ा | नगर में बुधवार दोपहर 2:30 बजे के करीब तेज आंधी के साथ आधे घंटे तक तेज बारिश
हुई। सड़कों पर पानी बह निकला।बारिश से बिजली के तार टूट गए जिससे बिजली बंद रही।

तनोड़िया : तेज हवा से लाइन फॉल्ट, गुमटी उड़ी, हादसा टला
तनोड़िया | दोपहर बाद तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। आंधी के साथ तेज हवा के चलते तालाब के पास खीमाखेड़ी रोड पर बिजली के तारों के पास रखी गुमटी उड़कर 11केवी के तार से टकरा गई। बड़ा हादसा टल गया। फॉल्ट से नगर के घरों में बिजली उपकरण भी प्रभावित हुए। जेई पवन कुमार सिंह ने बताया जल्द लाइन सुधराकर सप्लाई शुरू की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Strong sunshine in the morning, half hour strong rain in the afternoon


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UwBxFH

Share this

0 Comment to "सुबह तेज धूप, दोपहर को आधे घंटे तेज बारिश"

Post a Comment