जहर खाने से महिला की मौत

तेंदुआ थाना क्षेत्र के अटर्रा गांव में 24 साल की विवाहिता ने ससुराल में जहर खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई। मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल वालों को मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है।
रामसखी (24) पत्नी मिथुन धाकड़ निवासी अटर्रा तेंदुआ को सोमवार की दोपहर 3.30 बजे पति मिथुन व जेठ सुनील जिला अस्पताल लेकर आए थे। डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। जहर खा लेने की खबर मिलने पर मायके पक्ष के लोग अस्पताल पहुंच गए। इसी बीच पति व जेठ गायब हो गए। मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर जहर खिलाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला जांच में ले लिया है।

कुएं में मिली वृद्धा की लाश

पिछोर के डबियाकलां गांव में 60 साल की वृद्ध महिला बकरियां चराने घर से निकली थी। शाम को बकरियां तो घर आ गईं, लेकिन वृद्धा का पता नहीं चला। परिजन ढूंढने निकले तो कुएं में लाश उतराती मिली।
रामवती (60) पत्नी बलकू निवासी डबियाकलां रविवार की सुबह 8 बजे बकरियां चराने घर से निकली थी। शाम को बकरियां घर लौट आईं, लेकिन रामवती घर नहीं पहुंची। परिजन ढूंढने निकले तो देर शाम एक कुएं में लाश उतराती मिली। पुलिस ने सोमवार की सुबह पीएम कराकर मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37Ry2Py

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "जहर खाने से महिला की मौत"

Post a Comment