लाेहा बाजार में कार्रवाई करने पहुंचा था अमला, दुकानें तोड़ने पहुंचे तो पता लगा कि दुकानदार के परिवार को कोरोना है

लोहा बाजार में सोमवार को जर्जर दुकानें तोड़ने पहुंचे निगम अमले का दुकानदारों से विवाद हो गया। इस बीच एक महिला आ गई और बहस करने लगी। महिला पुलिसकर्मियों ने उसे हटाया। अमले ने 3 दुकानें खाली करा लीं। इस बीच अधिकारियों को पता चला कि एक दुकानदार के परिवार के कई सदस्य कोरोना पॉजिटिव निकले हैैं, उन्हें सोमवार को ही भर्ती कराया है। इसके बाद अमले ने उस दुकान को खाली नहीं कराया। लोहा बाजार के प्लॉट नं 67 व 68 पर बनी दुकानों को लेकर हाईकोर्ट में प्रकरण लगा था। कोर्ट ने दो दुकान तोड़ने के आदेश दिए थे। इसके लिए एक महीने का समय दिया था। यह अवधि इसी सप्ताह पूरी होने वाली है।

बाणगंगा में टीम सैंपल लेने पहुंची ताे बंद किए दरवाजे

बाणगंगा में 63 काेराेना पाॅजिटिव मरीज मिल चुके हैं,लेकिन रहवासी गंभीर नहीं है। यही वजह है कि साेमवार दाेपहर जब हमीदिया की टीम यहां सैंपलिंग करने पहुंची ताे कुछ लाेगाें ने घराें के दरवाजे बंद कर लिए। एेसे में टीम ने पुलिस बल की मदद से सैंपलिंग की कार्रवाई की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MFC9of

Share this

0 Comment to "लाेहा बाजार में कार्रवाई करने पहुंचा था अमला, दुकानें तोड़ने पहुंचे तो पता लगा कि दुकानदार के परिवार को कोरोना है"

Post a Comment