कंटेनमेंट एरिया के पास रहने वाले दो लोगों की मौत, डॉक्टर ने कहा- दोनों की मृत्यु प्राकृतिक

कंटेनमेंट क्षेत्र धानमंडी-डाबरी चौक के पास रहने वाले 65 वर्षीय व 55 वर्षीय दो लोगों की सुबह हुई मौत के बाद प्रशासन ने दोपहर तक इस क्षेत्र में आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी। दाह संस्कार हो जाने के बाद ही वापस आवागमन शुरू हुआ। प्रशासन ने दोनों मौत को सामान्य बताया है। हालांकि एहतियात के तौर पर दोनों परिवारों को होम क्वारेंटाइन रहने की सलाह दी गई है।
कंटेनमेंट क्षेत्र धानमंडी व डाबरी चौक में बुधवार सुबह 65 वर्षीय ओमप्रकाश राठौड़ का सुबह सीढ़ी पर चढ़ते समय असावधानी से पैर फिसल गया। इस कारण नीचे गिरने से उनकी मृत्यु हो गई। इधर, 55 वर्षीय गिरिराज नीमा की हार्ट अटैक के कारण मृत्यु होना बताई जा रही है।
एसडीएम डॉ. योगेश भरसट, तहसीलदार सुरेश नागर, थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति मौके पर पहुंचकर दोनों परिवारों के मृत सदस्यों का अंतिम संस्कार होने तक मौजूद रहे। प्रशासन ने सावधानी के तौर पर डाबरी व सुभाष पथ दोनों ओर से आवाजाही रोक दी। अंतिम संस्कार के बाद ही आवागमन शुरू किया गया। एसडीएम डॉ. भरसट ने भास्कर को बताया कि दोनों मौत प्राकृतिक है, फिर भी सावधानी तौर पर नीमा व राठौड़ परिवार के सदस्य को होम क्वारेंटाइन किया जा रहा है। डॉ. भरसट ने बताया कि चौथे चरण का सर्वे कार्य प्रारंभ हो गया है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी घर- घर जाकर सर्वे व स्क्रीनिंग कर रहे हैं।
नियम उल्लंघन करने पर निगरानी दल ने वसूली 6600 रुपए जुर्माना राशि
निगरानी दल के प्रभारी एसआई इंदरसिंह टैगोर, चंद्रप्रकाश जैन और राहुल आंजना, आरिफउद्दीन कुरैशी नपा कर्मचारी द्वारा बुधवार को रेलवे क्रासिंग के बाहर उज्जैन रोड पर बुरहानी ट्रेडर्स के संचालक द्वारा नियमों का उल्लंघन करने से दुकान सील कर 2 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। मास्क पहने बगैर बाहर घूमने वाले 7 व्यक्तियों से 2600 रुपए जुर्माना वसूला गया। इस तरह कुल 6600 रुपए जुर्माना वसूला गया। वहीं तहसीलदार सुरेश नागर ने स्थानीय रेलवे क्रासिंग के समीप शाम 4.30 बजे पिपली वाला ट्रेडर्स द्वारा दुकान खोलकर व्यापार करने पर दुकान सील कर दी। लॉकडाउन उल्लंघन करने पर दो हजार का जुर्माना वसूला।
निजी अस्पतालों का किया निरीक्षण
नगर पालिका सीएमओ कुलदीप किंशुक द्वारा दो निजी अस्पतालों का निरीक्षण किया गया। अस्पताल संचालकों को सोशल डिस्टेंस रखने के निर्देश दिए गए। साथ ही कलेक्टर के द्वारा दिए गए निर्देश से अवगत कराते हुए उनका पालन करने का कहा गया।

ब्यूटी पार्लर व सैलून आज से खुलेंगे
शहर में प्रशासन ने गुरुवार से सुबह 10 से शाम 4 बजे तक सभी सैलून और ब्यूटी पार्लर संचालक को दुकानें चलाने के निर्देश जारी किए हैं। साथ ही सोशल डिस्टेंस के साथ ही सैलून संचालकों को एप्रिन पहनना जरूरी होगा। शेविंग के पश्चात उपयोग में लिए उपकरणों को सैनिटाइज करना होगा। हर ग्राहक के लिए साफ सुथरा बगैर उपयोग वाला टॉवेल इस्तेमाल करना जरूरी होगा । यह जानकारी नगरपालिका सीएमओ कुलदीप किंशुक ने दी।

लाॅकडाउन के 71 दिनों बाद भी नहीं लौटी रौनक
लॉकडाउन का चौथा चरण पूर्ण होने के बाद 71 दिन बीत चुके हैं। शहर में बाजार भी खुल चुके हैं। नगर की कृषि उपज मंडी भी शुरू हो गई है, लेकिन इसके बाद भी बाजारों में रौनक नहीं लौटी। सभी त्योहार भी निकल चुके हैं। दुकानदार अब खाली बैठे हुए हैं। लॉकडाउन से पहले नगर का सुभाष मार्ग, एमपी चौक, धानमंडी, डाबरी चौक, शिवाजी रोड, हजारीबाग रोड आदि जगह पर सुबह से शाम तक भीड़ रहती थी। अब कोरोना का डर होने से लोग केवल जरूरत का सामान खरीद रहे हैं। वहीं महिलाएं व बच्चे बाजार में कम ही दिखाई दे रहे हैं। खासकर बड़े व्यापारियों की दुकान अभी भी सूनी है। कपड़ा, रेडीमेड, सोना चांदी, बेंगल हाउस, बर्तन, जूते-चप्पल, जनरल स्टोर सहित उपयोगी सामग्री की दुकानें खुल चुकी है, लेकिन ग्राहकी नहीं है। इससे व्यापारी मायूस हैं। इसका मुख्य कारण है यह भी है कि एक तो कोरोना का डर दूसरी तरफ कोई मांगलिक कार्यक्रम भी नहीं के बराबर है। आने वाले कुछ दिनों में बारिश शुरू हो जाएगी। इससे गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार बारिश ज्यादा परेशान रहेंगे। क्योंकि मार्च, अप्रैल और मई सीजन का समय रहता है। इन तीनों माह में शहर पूरा लॉकडाउन रहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Two people living near containment area died, doctor said - both died natural


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XXhnpb

Share this

0 Comment to "कंटेनमेंट एरिया के पास रहने वाले दो लोगों की मौत, डॉक्टर ने कहा- दोनों की मृत्यु प्राकृतिक"

Post a Comment