ताबड़तोड़ तिरपाल ढंकी, गेहूं खराब होने की आशंका

बुधवार को बारिश होने के आसार को लेकर केंद्र के कर्मचारियों द्वारा ताबड़तोड़ तिरपाल से गेहूं की बोरियों को ढंका गया। केंद्र प्रभारियों ने बताया गेहूं को लेकर जिला अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है, लेकिन ट्रांसपाेर्टराें द्वारा समय पर वाहन उपलब्ध नहीं कराने से गेहूं का उठाव नहीं हो पा रहा है। मड़ावदा खरीदी केंद्र प्रभारी कचरूलाल प्रजापत ने बताया बुधवार को अचानक माैसम बारिश जैसा होने लगा तो गेहूं को कवर करने का प्रयास किया गया। एसडीएम वीरेंद्रसिंह दांगी, तहसीलदार मधु नायक, जिला सहकारी केंद्रीय बैक शाखा प्रबंधक महेशचंद्र शर्मा, खाद्य अधिकारी दिनेश यादव बुधवार को सभी अलग-अलग केंद्रों पर पहुंचे। उन्होंने खुले में पड़े गेहूं को कवर करने के आदेश केंद्र प्रभारियों को दिए। केवल मड़ावदा केंद्र पर करीब 25 हजार क्विंटल से भी अधिक गेहूं पड़ा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tabbed tarpaulin covered, fear of wheat spoilage


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MsJuqU

Share this

0 Comment to "ताबड़तोड़ तिरपाल ढंकी, गेहूं खराब होने की आशंका"

Post a Comment