गणेशपुरा में फायरिंग करने वाले आरोपी गिरफतार

शहर के गणेशपुरा में फायरिंग का दहशत पैदा करने के दो आरोपियों नितिन खेमरिया व मनोज हर्षाना को कोतवाली पुलिस ने सोमवार की दोपहर गिरफतार किया है। टीआई कोतवाली अजय चानना के मुताबिक, तीन दिन पहले आरोपी नितिन पुत्र राकेश खेमरिया व मनोज पुत्र राकेश खेमरिया ने गणेशपुरा पहुंचकर ओमप्रकाश सिकरवार के घर पर फायरिंग की थी। आरोपियो का विवाद ओमप्रकाश के बेटे अभय से हुआथा। जिसका बदला लेने के लिए उक्त आरोपी गणेशपुरा पहुंचे थे। पुलिस ने 9 साल पहले शहर के सिद्धनगर से लापता हुई युवती को बरामद कर उसके परिजन के सुपुर्द किया है। युवती ने किसी युवक से शादी कर ली है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3driZ0e

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "गणेशपुरा में फायरिंग करने वाले आरोपी गिरफतार"

Post a Comment